एकंगरसराय(नालंदा) : तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वैन ने बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. शुक्रवार को यह हादसा एकंगरसराय- हिलसा मुख्य मार्ग पर शिवदत्त बिगहा गांव के पास हुआ. मृतक की पहचान एकंगरसराय थाने के शिवदत्त बिगहा गांव निवासी दीपू प्रसाद के आठ वर्षीय पुत्र मनन कुमार के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चा घर से पास एक हलवाई की दुकान से समोसा लाने गया था. इसी दौरान हिलसा से एकंगरसराय की ओर तेज गति से जा रहे पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. इधर, बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गये.
इसके बाद उक्त सड़क मार्ग को शिवदत्त बिगहा गांव के पास जाम कर दिया. ग्रामीण वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने, हादसे के दोषी चालक को वाहन समेत गिरफ्तार करने, गांव के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के दौरान ग्रामीणों एवं राहगीरों के बीच नोकझोंक एवं गाली- गलौज की सूचना है. इधर, सड़क जाम व हंगामा की सूचना मिलने पर दलबल के साथ एकंगरसराय के सीओ नवलकांत एवं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार पहुंचे. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर हटाया.