19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सदस्य के पुत्र की हत्या

वारदात. बेना थाना क्षेत्र के टांडापर खाई में फेंका मिला शव बिहारशरीफ / हरनौत : बेना थाना क्षेत्र के टांडा पर गांव के खाई में एक किशोर का शव मिला, जिससे सनसनी फैल गयी. शुक्रवार की अहले सुबह शव मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. शव की पहचान बेना थाने के टांडापर गांव […]

वारदात. बेना थाना क्षेत्र के टांडापर खाई में फेंका मिला शव

बिहारशरीफ / हरनौत : बेना थाना क्षेत्र के टांडा पर गांव के खाई में एक किशोर का शव मिला, जिससे सनसनी फैल गयी. शुक्रवार की अहले सुबह शव मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. शव की पहचान बेना थाने के टांडापर गांव निवासी व वार्ड सदस्य सुनीता देवी के 14 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में की गयी. मनोज के पिता संजीवन मांझी चंडी प्रखंड के विकास मित्र हैं. मां-बाप ने कहा कि बेटे की हत्या कर दी गयी है़ परिजनों ने गांव के ही तानो सिंह, राकेश कुमार एवं बीरवल कुमार पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इनसे मृतक के पिता की पुरानी दुश्मनी चली आ रही थी. इसी दुश्मनी साधने के लिए इस अप्रिय घटना को आरोपितों ने अंजाम दिया है़
परिजनों ने बताया कि गुरुवार की देर रात मृतक घर में था. रोजाना की तरह वह पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान गांव के ही रामजतन राम के पुत्र राकेश कुमार घर पर आया. इसके बाद मनोज को वह अपने साथ लेकर चला गया. दो घंटे बाद जब मेरा पुत्र घर नहीं लौटा तो अनहोनी की आशंका हुई. पूरी रात खोजबीन की. रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की. लेकिन कहीं से मनोज का पता नहीं चला. अंतत: रात्रि की वजह से थक हारकर बैठ गया. सुबह खोजबीन के लिए दुबारा निकल ही रहा था कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक किशोर का शव खाई में फेंका है. सूचना पर जब वहां पहुंचा तो मेरे पुत्र का शव फेंका मिला. उसके गले पर गहरा काला निशान दिखा़ इससे लगता है गला दबा कर मेरे बेटे की हत्या कर दी गयी है़
पांच आरोपितों में तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अब केकरा सहारे जियबई हो रजवा…कह कर रो रही थी मां
मृतक की मां सुनीता देवी अब केकरा सहारे जियबई हो रजवा… कहकर बार- बार बेहोश हो रही थी. मां के आंसू थम नहीं रहे थे. भाभी सरिता देवी भी पास में बैठी थी. वह भी बेजार रोये जा रही थी. मृतक की दो बहनें राधा कुमारी एवं राधिका कुमारी भी अपने भाई के शव से लिपट कर रो रही थीं. बहनें कह रही थी कि अब तोहर कलैया पर कैसे रखिया बांधवे हम भईया. परिजनों की चित्कार से पूरे गांव में सन्नाटा पसर रहा था. गांव में चूल्हा भी ठंडा हो गया था. मनोज चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था. वह हरनौत में ही एक निजी स्कूल में नौंवी क्लास का छात्र था. शव के पास रोते-बिलखते पिता ने बताया कि उन्हें सपने में भी ऐसी अनहोनी की उम्मीद नहीं थी. मृतक के स्कूल एवं गांव साथी भी गमगीन हैं.
गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
उपकारा से गायब रहने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई की अनुशंसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें