राजगीर (नालंदा) : मलमास मेले का तीसरा शाही स्नान रविवार को होगा. इसमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. शाही स्नान समय सुबह के 7:30 से 9:30 का समय तय किया गया है. इस दौरान विभिन्न मठों, मंदिरों और छावनी के साधु-संतों को ही स्नान की अनुमति दी गयी है. रविवार और शाही […]
राजगीर (नालंदा) : मलमास मेले का तीसरा शाही स्नान रविवार को होगा. इसमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. शाही स्नान समय सुबह के 7:30 से 9:30 का समय तय किया गया है. इस दौरान विभिन्न मठों, मंदिरों और छावनी के साधु-संतों को ही स्नान की अनुमति दी गयी है. रविवार और शाही स्नान के कारण अधिक भीड़ जुटने की संभावना है.
सुबह तीन बजे से कुंड का मुख्य प्रवेश द्वार खोला दिया जायेगा. सुबह के तीन बजे से लेकर साढ़े सात बजे तक तथा साढ़े नौ बजे के बाद सामान्य जनों को स्नान करने का मौका मिल सकेगा. वहीं, 7:30 से 9:30 के बीच सिर्फ साधु-संतों का स्नान होगा. इसकी जानकारी एसडीओ संजय कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि साधु-संतों के स्नान में किसी तरह कि बाधा उत्पन्न न हो, जिसके लिए समय का निर्धारण किया गया है. उन्होंने कहा कि शाही स्नान के दौरान कुल नौ अखाड़ाें के साधु-संत स्नान करेंगें. वहीं, हर अखाड़े के साथ दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है
शाही स्नान का है विशेष महत्व
मलमास मेले के दौरान अमावस्या और पूर्णिमा को साधु-संतों का शाही स्नान करने की परंपरा है. तीसरा शाही स्नान रविवार एकादशी को और चौथा शाही स्नान 13 जून अमावस्या को होगा. शाही स्नान को लेकर विभिन्न अखाड़ों, मठों और मंदिरों के साधु-संतों ने विशेष तैयारी की है. हाथी-घोड़े और पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ विभिन्न मठों के मठाधीश व साधु-संत शाही स्नान में शामिल होगें. पुरानी लंका के माठाधीश अंतरयामी शरण जी महाराज, कैलाश आश्रम के मठाधीश बालानंद जी महाराज, बड़ी संगत के मठाधीश विवेक मुनी जी महाराज, जरादेवी मंदिर के महंथ औघड़ बाबा नाम से प्रसिद्ध प्रेम नाथ जी महाराज, त्रिपुरारी नाथ जी महाराज, श्याम नाथ जी महाराज, शंकर नाथ जी महाराज, सुरेश नाथ व दिलीप नाथ जी महाराज,साधु नाथ व अजय नाथ जी महाराज, आदि ने बताया कि शाही स्नान को लेकर विशेष तैयारी की गयी है.