13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की टक्कर से एक की मौत, दो की हालत नाजुक

सिलाव : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे तीन सुरक्षाकर्मियों को पीछे से मोटर साइकिल से धक्का लगने से एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी, जब कि दो बुरी तरह जख्मी है. जिसका इलाज बिहारशरीफ में निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. जब की मोटरसाइकिल सवार मोटर साइकिल छोड़ […]

सिलाव : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे तीन सुरक्षाकर्मियों को पीछे से मोटर साइकिल से धक्का लगने से एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी, जब कि दो बुरी तरह जख्मी है. जिसका इलाज बिहारशरीफ में निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. जब की मोटरसाइकिल सवार मोटर साइकिल छोड़ कर फरार हो गया.

बाइक को पुलिस थाने ले आयी. सोमवार कि देर रात सिलाव स्वास्थ्य केंद्र के सुरक्षाकर्मी सुरुमपुर गांव के जितेंद्र सिंह उर्फ कारु सिंह, बंटी सिंह व उदन बिगहा के विरेंद्र सिंह ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे थे. तभी खोजागाछी गांव के पास तेज रफ्तार से बाइक पीछे से आ कर धक्का मार दिया. जिससे सुरुमपुर गांव के जितेंद्र सिंह उर्फ कारु सिंह की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि बंटी सिंह व वीरेंद्र सिंह बुरी तरह जख्मी हो गये. जिसका इलाज बिहारशरीफ में एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. मृतक की पत्नी व उनके परिवार का रो-रो कर हाल बुरा है. मृतक के एक पुत्र और दो पुत्री है.

बस-स्कूटी की टक्कर में युवक जख्मी
एकंगरसराय. एकंगरसराय-इस्लामपुर एसएच 04 पर महराजगंज गांव के समीप बस व स्कूटी की सीधी टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ जिसे एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकंगरसराय बाजार निवासी किरण गोस्वामी के पुत्र विक्की इस्लामपुर से स्कूटी से एकंगरसराय आ रहा था. तभी तीव्र गति से आ रही एक बस ने टक्कर मार दी. जिसमें स्कूटी पर सवार विक्की गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी़ ग्रामीणों के सहयोग से घायल को एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार दोपहर की है. चालक बस लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें