थरथरी : बाइक से हिलसा जा रहा प्रवीण कुमार बोलेरो की टक्कर से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. थाना क्षेत्र के बोर्डर एरिया संशय के चलते जख्मी युवक घंटों सड़क पर तड़पता रहा. तब जाकर थरथरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा एंबुलेंस भेज कर जख्मी युवक को इलाज के लिए लाया गया. जहां गंभीर स्थिति देख सदर अस्पताल भेज रेफर कर दिया गया.
जख्मी युवक की पहचान उसके पर्स में रखे आधार कार्ड से एंबुलेंसकर्मियों ने की. वह नूरसराय थाना क्षेत्र के धरमपुर लखीचक निवासी उदय प्रसाद के पुत्र है. दुर्घटना हासेपुर गांव के निकट हुई. जब इसकी सूचना थरथरी थानाध्यक्ष को दी तो उन्होंने घटनास्थल हिलसा थाना क्षेत्र का बता मामले से किनारे कर लिया. उन्होंने दूरभाष पर संपर्क करने वाले लोगों को जानकारी दी की घटना की सूचना हिलसा थाना को की जा चुकी है. अधिक समय बीतता देख स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को इसकी सूचना दी. इधर,हासेपुर गांव चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने की सूचना है. युवक धराया