बिंद (नालंदा) : अस्थावां प्रखंड के नेरूत गांव में अयोजित नौ दिवसीय सीताराम नाम महायज्ञ का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया. समारोह की अध्यक्षता अंजनी कुमार सिंह ने की. साधु-संतों के वैदिक मंत्रच्चार के बीच यज्ञ का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया तथा पूजा-अर्चना कर यज्ञशाला की परिक्रमा भी की.
इस मौके पर सांसद ने लोगों को शुभकामना दी और महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी. इससे पूर्व स्थानीय महिलाओं व बालिकाओं द्वारा कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में लगभग 500 महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लिया. इस मौके पर समिति अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि ब्राह्माणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया जायेगा. नौ दिनों तक सीताराम नाम महायज्ञ में हजारों श्रद्धालु शिरकत कर आसपास व समाज के सुख शांति एवं समृद्धि की मन्नत मागेंगे. इस मौके पर ग्रामीण कार्य मंत्री व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार, राजगीर विधायक रवि ज्योति, इस्लामपुर विधायक चंद्रसेन, प्रो अशोक प्रसाद, पूर्व विधायक ई सुनील कुमार, विधान पार्षद रीना यादव, हरि बिंद, पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह, पूर्व विधायक राजीव रंजन, मुखिया विनय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.