29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नूरसराय में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बहनों की मौत

नूरसराय थाना क्षेत्र के परमानंद बिगहा गांव में हुई घटना बिहारशरीफ/ नूरसराय : जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र स्थित परमानंद गांव के पास सरगांव स्थित एक ईंट भट्ढे के पास शुक्रवार की दोपहर पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बहनों की मौत हो गयी. दोनों चचेरी बहने हैं. मृत बच्ची की पहचान नूरसराय थाना […]

नूरसराय थाना क्षेत्र के परमानंद बिगहा गांव में हुई घटना

बिहारशरीफ/ नूरसराय : जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र स्थित परमानंद गांव के पास सरगांव स्थित एक ईंट भट्ढे के पास शुक्रवार की दोपहर पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बहनों की मौत हो गयी. दोनों चचेरी बहने हैं. मृत बच्ची की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के परमानंद बिगहा गांव निवासी अमन स्पर्च की पांच वर्षीया पुत्री हिमांशु कुमारी एवं सुजीत कुमार की चार वर्षीया पुत्री तन्नू कुमारी के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना की तरह दोनों बच्चियां अपने घर से दोपहर खेलने के लिए निकली थी.
इसी दौरान समीप के ही सासी नदी के समीप स्थित एक ईंट भट्ठे के पास पानी भरे गड्ढे में डूब गयीं. ग्रामीणों के अनुसार गांव के समीप शंकर ईंट भट्ठा के मालिक द्वारा ईंट निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई की गयी थी. करीब 20 फुट गहरे इस गड्ढे में पानी जमा होने जाने के बाद भट्ठा संचालक द्वारा इसे खुला ही छोड़ दिया गया था. अगर गड्ढे की बैरीकेडिंग होती तो यह घटना नहीं होती. इधर, गांव में बच्चियों के डूबने की सूचना मिलने पर ग्रामीण पहुंचे, लेकिन को दोनों की मौत हो चुकी थी.
इसके बाद दलबल के साथ नूरसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चियों के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इधर, सीओ उदय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को चार- चार लाख रुपये सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही. घटना के बाद मृतका के परिजनों में चित्कार मच गया है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें