34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहारशरीफ सहित नौ शहर स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में बरेली और बिहार में बिहारशरीफ सहित विभिन्न राज्यों के नौ शहरों को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किया गया है. आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किये जानेवाले शहरों की चयन प्रक्रिया के परिणामों का खुलासा करते […]

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में बरेली और बिहार में बिहारशरीफ सहित विभिन्न राज्यों के नौ शहरों को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किया गया है. आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किये जानेवाले शहरों की चयन प्रक्रिया के परिणामों का खुलासा करते हुए यह जानकारी दी. पुरी ने बताया कि शहरों के चयन की प्रक्रिया के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक तीन शहरों बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर को जगह मिली है. इसके अलावा तमिलनाडु में इरोड, दादर नगर हवेली में सिलवासा, लक्षद्वीप में कवारती, अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर और दमन दीव में दीव शहर को जगह मिली है. स्मार्ट सिटी परियोजना में 90 शहरों को पहले ही शामिल किया जा चुका है. इस चरण में दस शहरों को चुना गया है.

पुरी ने स्पष्ट किया कि एक शहर पूर्वोत्तर राज्य से चयन किया गया है, लेकिन संबद्ध राज्य में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाने के कारण इस शहर का नाम बाद में घोषित किया जायेगा. पुरी ने बताया कि इस चरण में स्मार्ट सिटी परियोजना के मानकों पर खरे उतरने वाले चयनित शहरों में सिलवासा अव्वल रहा. उन्होंने बताया कि चयनित शहरों ने अपने स्मार्ट सिटी प्रस्तावों में परियोजना के मानकों के मुताबिक, 12824 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की कार्ययोजना पेश की है. इस राशि की मदद से इन शहरों में जीवन को सुविधापूर्ण और सुगम बनाया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि सरकार का लक्ष्य इस परियोजना के पहले चरण में 100 शहरों को केंद्र सरकार की तरफ से प्रत्येक शहर को 500 करोड़ रुपये दिया जा रहा है. शेष राशि संबद्ध शहर स्थानीय निकाय बांड के अलावा निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी से जुटा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें