दुखद. आरोपित था नाबालिग, स्कूल से साथियों के घर लौट रहा था छात्र
Advertisement
ट्रैक्टरचालक ने छात्र को कुचला, हंगामा
दुखद. आरोपित था नाबालिग, स्कूल से साथियों के घर लौट रहा था छात्र नालंदा : बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर आदर्श मध्य विद्यालय नालंदा के एक छात्र की मौत मंगलवार को हो गयी. यह घटना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नालंदा के पास हुई है. मृतक सूरजपुर निवासी रंजीत मिस्त्री का पुत्र था. मृतक राजा बाबू […]
नालंदा : बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर आदर्श मध्य विद्यालय नालंदा के एक छात्र की मौत मंगलवार को हो गयी. यह घटना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नालंदा के पास हुई है. मृतक सूरजपुर निवासी रंजीत मिस्त्री का पुत्र था. मृतक राजा बाबू (14 साल) छठी कक्षा का छात्र था. इस घटना से शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीणों ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के निकट सारिलचक मोड़ के पास बड़गाव-नालंदा मुख्य पथ को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. ग्रामीणों ने मृतक छात्र के परिजनों को मुआवजा देने और चालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ग्रामीणों की तत्परता से दुर्घटना करने वाली ट्रैक्टर और उसके नाबालिग चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस की पहल से करीब घंटा भर बाद जाम टूट गया. इस घटना के बाद मृतक की मां जालपा देवी और बहन रानी कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालू लदे दो ट्रैक्टर जा रहे थे. इनमें एक ट्रैक्टर को नाबालिग चला रहा था. उसके एक हाथ में मोबाइल और दूसरे हाथ में स्टेयरिंग थी. इसके बावजूद ट्रैक्टर की रफ्तार स्काॅर्पियो की भांति थी.
स्थानीय लोगों के अनुसार ओवरटेक करने के दौरान यह घटना हुई है. शिक्षकों के अनुसार स्कूल में छुट्टी होने के बाद राजा बाबू अपने साथियों के साथ अपना गांव सूरजपुर लौट रहा था. इसी लौटने के क्रम में तेज गति से आ रही बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही राजा बाबू ने आखिरी सांस ली. इस हृदय विदारक घटना को सुन देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. घर जा रहे स्कूली छात्र भड़क गये. ग्रामीण भी आक्रोशित हो गये. सबने मिलकर नालंदा-बड़गांव मुख्य पथ को जाम कर यातायात ठप कर दिया. इस सड़क जाम से नालंदा के विश्व धरोहर देखने आने वाले देशी-विदेशी सैलानी भी प्रभावित हुए.
घटना की सूचना पाकर नालंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया में जुट गयी. मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने और नाबालिग चालक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई चल रही है.
ग्रामीणों ने मुआवजा देने व चालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की
मांग की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement