इस पावर सब स्टेशन में दो एग्रीकल्चर एवं चार डोमेस्टिक फीडर होंगे
Advertisement
योजना. निर्माण पर खर्च होंगे छह करोड़ रुपये
इस पावर सब स्टेशन में दो एग्रीकल्चर एवं चार डोमेस्टिक फीडर होंगे बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिवेशन भवन, पटना से नालंदा के मुरौरा में बनने वाले पावर सब स्टेशन का शिलान्यास करेंगे. सदर प्रखंड के मेघी-नगमा गांव में बनने वाले इस पावर सब स्टेशन के निर्माण पर […]
बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिवेशन भवन, पटना से नालंदा के मुरौरा में बनने वाले पावर सब स्टेशन का शिलान्यास करेंगे. सदर प्रखंड के मेघी-नगमा गांव में बनने वाले इस पावर सब स्टेशन के निर्माण पर करीब छह करोड़ रुपये खर्च होंगे. दीपनगर के कुंडलपुर की ओर जाने वाले रास्ते में इसका निर्माण होगा. इस पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर होंगे. इसमें कुल छह फीडर होंगे.
इसकी जानकारी देते हुए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रोजेक्ट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुशील कुमार ने बताया कि इस पावर सब स्टेशन में चार डोमेस्टिक फीडर एवं दो एग्रीकल्चर फीडर होंगे. इस पावर सब स्टेशन से जहां किसानों को पटवन के लिए बिजली मिलेगी, वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को भी बिजली मिलेगी.
पावर सब स्टेशन के निर्माण के लिए छह एकड़ जमीन की व्यवस्था की गयी है. विभाग के अधीक्षण अभियंता रिजवान अहमद ने बताया कि मेघी-नगमा पावर सब स्टेशन के शिलान्यास की सारी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है.
एनआइसी नालंदा में मौजूद रहेंगे मंत्री व सांसद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शिलान्यास करेंगे. इसका लाइव प्रसारण एनआईसी नालंदा में होगा. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने इसकी सूचना जिले को दी है. जिला प्रशासन द्वारा इस शिलान्यास कार्यक्रम में शरीक होने के लिए मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार सहित सभी विधायकों एवं विधान पार्षदों को एनआईसी में आमंत्रित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement