स्कॉर्पियन टीम ने सोगरा जूनियर पर जीत दर्ज की
Advertisement
रॉथमेंस क्रिकेट टीम ने आर्यन क्लब को हराया
स्कॉर्पियन टीम ने सोगरा जूनियर पर जीत दर्ज की बिहारशरीफ : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा द्वारा आयोजित बीएन झा क्रिकेट लीग 2017-18 में मंगलवार को रॉथमेंस क्रिकेट क्लब की टक्कर आर्यण क्लब राजगीर से हुई. रॉथमेंस क्लब के लिए बेहतरीन बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 193 रनों का […]
बिहारशरीफ : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा द्वारा आयोजित बीएन झा क्रिकेट लीग 2017-18 में मंगलवार को रॉथमेंस क्रिकेट क्लब की टक्कर आर्यण क्लब राजगीर से हुई.
रॉथमेंस क्लब के लिए बेहतरीन बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इस विशाल स्कोर का पीछा करने में आर्यन क्लब राजगीर की टीम मात्र 21.4 ओवरों में ही 137 रन बनाकर धराशायी हो गयी रॉथमेंस क्रिकेट क्लब ने 56 रनों से यह मैच जीत ली. इधर सोगरा कॉलेज के मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट मैच में स्कॉर्पियन टीम ने सोगरा जूनियर टीम को 27 रनों से पराजित किया. स्कॉर्पियन टीम के बल्लेबाजों ने 22.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 140 रन बनायी.
इसके जवाब में खेलने उतरी सोगरा जूनियर की टीम 21.2 ओवरों में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. मैच में अंपायर की भूमिका प्रेम कुमार सिन्हा, फैसला खालिद, परबेज मुस्तफा तथा सोनू अभि ने निभायी.
पंचाने नदी की खुदाई के साथ बनेगा पर्यटन स्थल : श्रवण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement