बिहारशरीफ : दीपनगर में मंगलवार को सदर प्रखंड जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन के माध्यम से जदयू कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह भरने का कार्य किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यों की प्रशंसा करते मंत्री श्री कुमार ने कहा कि सूबे के दबे-कुचले व अल्पसंख्यक समुदाय के साथ ही समाज के अन्य वर्गों के लिए बहुत सारे काम किये गये हैं. इस इलाके के लोगों की मुख्य मांग का उल्लेख करते हुए कहा कि लोग पंचाने नदी की खुदाई चाहते हैं. राज्य सरकार ने नदी की खुदाई के साथ इसे पर्यटकों के लिए बेहतरीन स्थल बनाने का कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को गांव स्तर तक मजबूत करने का आह्वान करते हुए सरकार की जन उपयोगी कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने का निर्देश दिया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में सदर प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा ने सम्मेलन में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सरकार की उपलब्धि और संगठन की मजबूती से होने वाले फायदों की जानकारी दी.
उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के कोने-कोने से आये कार्यकर्ताओं को सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया. सम्मेलन को राजगीर विधायक रवि ज्योति कुमार, संगठन प्रभारी संजय कांत सिन्हा, सम्मेलन प्रभारी विपिन कुमार यादव, जगलाल चौधरी, मनोज मुखिया, प्रदीप मुखिया, सोनू रविदास, अविनाश, सुधीर, धनंजय मुखिया, दिवाकर, धनंजय देव व अन्य ने संबोधित किया.