बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के अंबेर मोहल्ले के संगत पर इलाके में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट की घटना घटी. इस मारपीट की घटना में कुल चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के संबंध में जख्मी राकेश कुमार तूफानी ने बताया कि उनके पिता वर्ष 2014 से अंबेर मोहल्ले स्थित संगत में केयरटेकर के पद पर कार्यरत हैं.मारपीट की घटना जबरन ताला मारने को लेकर हुई है. वहीं इस घटना में घायल दूसरे पक्ष के रंजीत कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ संगत पर स्थित मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद संगत के प्रांगण में जा गिरा.
रंजीत कुमार जब गेंद मांगने के लिए संगत के प्रांगण में गया तो रामलाल व उनके पुत्र राकेश कुमार तूफानी को गाली गलौज कर वहां से भगा दिया.जब रंजीत कुमार अपने घर के पास बैठा हुआ तभी राकेश कुमार समेत अन्य दस लोगों ने मिलकर रंजीत कुमार और उसके दोस्त सोनू कुमार की जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी.
फिलहाल इस घटना में दोनों तरफ से कुल चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में राकेश कुमार तूफानी, रामलाल तांती, रंजीत कुमार, सोनू कुमार शामिल हैं.सभी घायल सभी अंबेर मोहल्ले के संगत पर निवासी हैं.