10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईवे पर गोलीबारी में जांच तेज

हादसे में मारे गये युवक के परिजन पुलिस को नहीं दे रहे हैं कोई जानकारी:एसडीपीओ जांच के क्रम में नवादा जायेगी नालंदा पुलिस बिहारशरीफ : पैसे के विवाद में अपराधियों द्वारा मारी गयी दो युवकों की गोली में कुछ नया मोड़ आ सकता है.इसकी जानकारी एसडीपीओ निशित प्रिया ने दी है.एसडीपीओ ने बताया कि विशेष […]

हादसे में मारे गये युवक के परिजन पुलिस को नहीं दे रहे हैं कोई जानकारी:एसडीपीओ

जांच के क्रम में नवादा जायेगी नालंदा पुलिस
बिहारशरीफ : पैसे के विवाद में अपराधियों द्वारा मारी गयी दो युवकों की गोली में कुछ नया मोड़ आ सकता है.इसकी जानकारी एसडीपीओ निशित प्रिया ने दी है.एसडीपीओ ने बताया कि विशेष जांच को लेकर नालंदा पुलिस की एक टीम नवादा जाने वाली है.जिन दो युवकों को अपराधियों ने गोली मारी थी,वह दोनों नवादा के सद्भावना मार्ग के रहने वाले थे.घटना के बाद भीड़ के हत्थे चढ़े एक युवक की पिटाई कर दी गयी थी. दो दिन पूर्व पटना में इलाज के दौरान उक्त युवक की मौत हो गयी.
एसडीपीओ ने बताया कि चार दिन पूर्व दीपनगर थाना क्षेत्र के हाईवे कंचनपुर पुल पर अपराधियों ने नवादा जिले के सद्भावना चौक निवासी परमानंद कुमार के पुत्र आलोक कुमार व रामनरेश सिंह के पुत्र जयशंकर कुमार को गोली मार घायल कर दिया था.घटना के बाद भीड़ के हत्थे चढ़े शहर के नगर थाना क्षेत्र के अंबेर मोहल्ला निवासी मिथिलेश राम के पुत्र टिंकू की पिटाई कर दी गयी थी.टिंकू की मौत दो दिन पूर्व इलाज के दौरान पटना में हो गयी है.एसडीपीओ के अनुसार मामले में पैसे के विवाद को लेकर कुछ नया मोड़ आ सकता है.पुलिस ने इस मामले में दो मोबाइल भी जब्त किया था.पुलिस मोबाइल फोन का सीडीआर निकालने जा रही है.गोलीबारी के सही कारणों की जानकारी जांच के बाद निकट भविष्य में सामने आ जायेगा.घटना के बाद मृत युवक के परिजन भी पुलिस को कुछ विशेष नहीं बता पा रहे हैं.पुलिस नवादा पहुंच कर दोनों घायल युवकों के अभिभावक से विशेष जानकारी लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें