10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाजपेयी जी के जन्मदिन पर रोगियों के बीच फल व बिस्कुट का वितरण

काको : भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान उत्तरी मंडल के अध्यक्ष संजीव कुमार चुन्नू की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन काको में केक काटकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान मंडल प्रभारी दधिवल शर्मा ने श्री […]

काको : भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान उत्तरी मंडल के अध्यक्ष संजीव कुमार चुन्नू की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन काको में केक काटकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया.

इस दौरान मंडल प्रभारी दधिवल शर्मा ने श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने कहा कि आज सिर्फ भाजपा ही नहीं देश की सभी पार्टियां अटल जी को देश का राजनीतिक स्तंभ मानती है. वहीं जन्मदिन के मौके पर पार्टी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काको में मरीजों के बीच फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष शरमानंद शर्मा, नागेंद्र कुमार, रामजी सिंह, शंभु शर्मा, प्रमोद शर्मा, अनीश अग्रवाल, विजय प्रसाद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

वहीं दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष कृष्णकांत राय के नेतृत्व में डेढ़सैया, नोनही, बढ़ौना, नेरथुआ के कई बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया. सभी बूथ अध्यक्षों से लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की बात कही गयी. साथ ही लोगों से अपील की गयी कि 31 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को जरूर सुनें तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मन की बात सुनने के लिए प्रेरित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें