मखदुमपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का 93वें जन्मदिन कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया. भाजपा ग्रामीण मंडल ने शक्ति केंद्र पूर्वी सरेन में जन्मदिन मनाया. मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि श्री वाजपेयी जी के कार्यकाल में देश विकास किया है. वह देशरत्न के समान हैं.
इस मौके पर लोगों ने जमकर मिठाई बांटी और उनके दीर्घायु होने की कामना की. इस मौके पर कृष्ण मुरारी, रंजीत कुमार, गुड्डू कुमार, तीर्थ नारायण वैध, सुरेंद्र सिंह, सुजीत कुमार समेत कई मौजूद थे. इधर नगर मंडल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी का जन्मदिन मनाया गया. वक्ताओं ने वाजपेयी जी को पखर देश प्रेमी बताया. इस मौके पर पिंटू कुमार, विमलेश शर्मा, विवेक कुमार, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, सहजाद खान, वारिस आलम, कॉलेंद्र कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.