एसडीपीओ कार्यालय में था पदस्थापित
Advertisement
राजगीर में चौकीदार की गोली मारकर हत्या
एसडीपीओ कार्यालय में था पदस्थापित बिहारशरीफ/राजगीर : गुरुवार की देर संध्या अज्ञात अपराधियों ने राजगीर एसडीपीओ कार्यालय में पदस्थापित एक चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की आधिकारिक पुष्टि राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार ने की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छबीलापुर थाना क्षेत्र के केसरी विधायक गांव निवासी 35 […]
बिहारशरीफ/राजगीर : गुरुवार की देर संध्या अज्ञात अपराधियों ने राजगीर एसडीपीओ कार्यालय में पदस्थापित एक चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की आधिकारिक पुष्टि राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार ने की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छबीलापुर थाना क्षेत्र के केसरी विधायक गांव निवासी 35 वर्षीय कमलेश कुमार गुरुवार की संध्या 4:00 बजे अपनी ड्यूटी एसडीपीओ कार्यालय से पूरी कर अपनी बाइक से घर के लिए निकला था. सिलाव बाजार में घरेलू सामान खरीदने के बाद वह बाइक से अपना घर चला था चौकीदार जूही अपने गांव के समीप कटौना पुल के समीप पहुंचा की पूर्व से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने उसके ऊपर गोलियां चला दी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मौका-ए-वारदात पर अपराधियों द्वारा चार राउंड फायरिंग की गयी है,
जिसमें एक गोली चौकीदार के पंजरे में लगी है. घटना के तत्काल बाद चौकीदार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी के बाद राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार राजगीर थाना अध्यक्ष उदय शंकर छबीलापुर थाना अध्यक्ष सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरु कर दिया. घटना के संबंध में पूछे जाने पर राजगीर एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस का हालिया अनुसंधान बताता है कि मृतक चौकीदार का अपने करीबी रिश्तेदारों से जमीन को लेकर विवाद चला रहा था. एसडीपीओ के अनुसार 4 वर्ष पूर्व उनके करीबी रिश्तेदार से जमीन को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था. इस मामले में एक व्यक्ति जेल की हवा भी खा चुका है. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जिले के कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है. हत्या के संबंध में विशेष जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला मृतक के परिवार के इर्द-गिर्द मंडरा रहा है. घटना के बाद मृतक के करीबी रिश्तेदारों से भी घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गयी है. पुलिस द्वारा चौकीदार के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से चौकीदार की बाइक भी बरामद कर ली है. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिजनों द्वारा किसी तरह की विशेष लिखित जानकारी संबंधित थाना पुलिस को नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement