बिहारशरीफ : पिछले दो माह के दौरान नालंदा पुलिस ने सूबे के 116 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी पूरी की है. गिरफ्तारी में नालंदा के बाद सर्वाधिक अपराधियों की संख्या पटना जिले से है. यह ऐसे अपराधी हैं, जो गंभीर व संगठित गिरोह का संचालन कर बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुख्यात थे. […]
बिहारशरीफ : पिछले दो माह के दौरान नालंदा पुलिस ने सूबे के 116 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी पूरी की है. गिरफ्तारी में नालंदा के बाद सर्वाधिक अपराधियों की संख्या पटना जिले से है. यह ऐसे अपराधी हैं, जो गंभीर व संगठित गिरोह का संचालन कर बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुख्यात थे. गिरफ्तार होने वाले कई ऐसे भी अपराधी हैं, जो पैसे लेकर हत्या की वारदातों को अंजाम देते थे. नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार होने वाले अपराधियों के नामों की सूची संबंधित जिले की पुलिस को उपलब्ध करायी है. सूची में नामित अपराधियों का संबंध कहीं न कहीं से नालंदा जिले में अपराध को लेकर रहा है.
नामित अपराधी लूट,डकैती व संपत्ति मूलक अपराधों के लिए कुख्यात रहे हैं. नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका बताया है कि फलहाल 35 अपराधियों की गिरफ्तारी होना शेष रह गया है. गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष रेडिंग टीम का गठन किया गया है.टीम को एक एसडीपीओ स्तर के अधिकारी लिड कर रहे हैं
गिरफ्तार होने वाले 72 अपराधी नालंदा जिले से: पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सूची के अनुसार गिरफ्तार 72 कुख्यात अपराधी नालंदा जिले से है. सभी अपराधियों पर जिले के विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर सभी अपराधियों की गिरफ्तारी पूरी कर ली है. प्रारंभिक पूछताछ में कई अपराधियों ने कई अहम बातों की जानकारी नालंदा पुलिस को उपलब्ध कराया है.अपराधियों के संबंध में पुलिस ठोस साक्ष्य जमा कर रही है.ठोस साक्ष्य के आधार पर पुलिस संबंधित अपराधियों को कोर्ट से सजा दिलाने में कामयाब रहेगी.इससे संबंधित एक विशेष दिशा-निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को जारी किया गया है. गिरफ्तार होने वालों में शामिल 10 पटना जिले के ऐसे कुख्यात अपराधी हैं,जो किसी तरह की बड़ी आपराधिक घटनाओं सूबे के किसी भी स्थाना पर अंजाम दे सकते थे.गोपनीयता भंग नहीं हो इसके लिए संबंधित अपराधियों के नामों की जानकारी खबर में नहीं डाली जा रही है.सूची में तीसरा स्थान वैशाली जिले के अपराधियों की है. इसी तरह गया व नवादा जिले के शेष अपराधी हैं,जिनकी गिरफ्तारी की गयी है.
नालंदा के बाद पटना के सर्वाधिक अपराधी
गंभीर व संगठित अपराधों में रहती थी संलिप्तता
सुपारी किंलिंग का भी करते थे काम