भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब की गयी नष्ट
Advertisement
देशी शराब के कारोबार का हुआ भंडाफोड़
भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब की गयी नष्ट बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने जंगल की आड़ में चुलाई शराब के एक बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को यह कामयाबी अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव स्थित सिंदवा नदी के समीप घने जंगल के बीच में शनिवार को मिली. पुलिस ने मौके से भारी […]
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने जंगल की आड़ में चुलाई शराब के एक बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को यह कामयाबी अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव स्थित सिंदवा नदी के समीप घने जंगल के बीच में शनिवार को मिली. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया है. मौके से करीब 20 लीटर देशी शराब को बरामद किया है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही शराब के चार कारोबारी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने सभी चारों के नामों की जानकारी लेकर सबों पर कांड दर्ज कर लिया है.
अस्थावां थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि पुलिस को पिछले एक माह से उक्त स्थान पर शराब चुलायी से संबंधित गुप्त जानकारी मिल रही थी. पुलिस अपने स्तर से कई बार उक्त स्थान पर छापेमारी दे चुकी थी. तब वहां कुछ भी नहीं मिला था.शनिवारी की सुबह पुन: मिली गुप्त जानकारी के बाद की गयी छापेमारी के दौरान चार लोगों को शराब चुलायी करते हुए देखा गया. हालांकि घना जंगल होने के कारण सभी चारों मौके से फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कारोबार में शेरपुर गांव निवासी हरेश यादव का पुत्र ऋृषीकेश कुमार व परमानंद यादव का पुत्र राहुल कुमार की बड़ी भूमिका रही है.
इन्हीं दोनों द्वारा उक्त स्थान पर शराब तैयार कर उसे पन्नी में बांध कर बेचा जाता था. एक पन्नी में 200 ग्राम शराब भरे जाते थे. इस मामले में उसी गांव के पप्पू यादव के पुत्र चंदन कुमार व मुन्ना यादव के पुत्र सोनू कुमार की बड़ी भूमिका की बात जांच के बाद प्रकाश में आया है. जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि चारों युवक अस्थावां थाना पुलिस की प्राइम लोकेशन की जानकारी को लेकर कुछ युवकों को लगा रखे थे. फिलहाल पुलिस चारों की गिरफ्तारी को लेकर उसके कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी करने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement