बिहारशरीफ : बाइक से शराब की होम डिलेवरी करने जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोड़ के पास शनिवार की सुबह की गयी. सोहसराय थानाध्यक्ष व शेर सिंह यादव ने बताया की तलाशी के दौरान युवक के एक बैग से 50 पीस देसी शराब का पाउच बरामद किया गया है.
गिरफ्तार युवक की पहचान शहर के शृंगार हाट मोहल्ला निवासी मनोज चौधरी के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी बाइक सवार एक युवक आशानगर मोड़ से होते हुए शराब की होम डिलेवरी करने जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस उक्त स्थान पर वाहन चेकिंग कर के युवक को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने शराब से संबंधित कई अहम जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस इस संबंध में विशेष कार्रवाई करने में जुटी है.