23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

मुहिम. सीएम की विकास यात्रा 27 से 29 दिसंबर के बीच मिशन मोड में जुटा प्रशासनिक महकमा काश, मेरे गांव में होता मुख्यमंत्री का कार्यक्रम ! एकंगरसराय : मुख्यमंत्री की संभावित विकास यात्रा को लेकर पूरा महकमा मिशन मोड में आ गया है. तीसरे चरण में सीएम की विकास यात्रा 27 से 29 दिसंबर के […]

मुहिम. सीएम की विकास यात्रा 27 से 29 दिसंबर के बीच

मिशन मोड में जुटा प्रशासनिक महकमा
काश, मेरे गांव में होता मुख्यमंत्री का कार्यक्रम !
एकंगरसराय : मुख्यमंत्री की संभावित विकास यात्रा को लेकर पूरा महकमा मिशन मोड में आ गया है. तीसरे चरण में सीएम की विकास यात्रा 27 से 29 दिसंबर के बीच तय है. संभावना है कि एकंगसराय के चमहेड़ा गांव में सीएम की आमसभा होगी. शनिवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व डीडीसी सुब्रत कुमार सेन ने प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय ओरियावा के प्रांगण में अधिकारियों व कर्मियों के साथ वैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. डीएम ने संयुक्त रूप से चमहेड़ा व ओरियावा गांव में कराये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिये. डीडीसी सेन ने डीएन उच्च विद्यालय चमहेड़ा रसलपुर का औचक निरीक्षण किया. उपस्थिति पंजी,शिक्षकों व पढ़ने वाले छात्रों की संख्या की जानकारी ली.
वही प्लस टू में ताला बंद रहने व छात्रों की पढ़ाई नहीं होने पर शिक्षकों को कहा कि अगली बार से ऐसा देखा तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ओरियावा गांव में बनाये जा रहे शौचालय निर्माण कार्यों को भी निरीक्षण किया. उन्होंने लाभुकों से कहा कि आपलोग शौचालय निर्माण जल्द पूरा करायें. 12 हजार रुपये आपके खाते में चला जायेगा. इस मौके पर डीटीओ शैलेंद्र नाथ, वरीय डिप्टी कलेक्टर सुरेंद्र कुमार, एसडीओ सृष्टिराज सिन्हा, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, बीडीओ मनोज कुमार पंडित, सीओ नवलकांत, बीईओ बैजनाथ चौधरी, डीआरडीए के सहायक अभियंता विनोद कुमार सिन्हा व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. इसके साथ ही एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने भी गांव पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया.
दूसरी ओर चमहेड़ा गांव में हर घर बिजली,शौंचालय,नल का जल,सड़क,नली गली पक्कीकरण,बैंक,सरकारी भवनों की रंगाई पोताई,समेत अन्य विकास कार्यों की चमचमाती रोशनी को देखकर चमहेड़ा गांव के टोला खरजमा,उसमानपुर ,वाके बिगहा,गडेडिया बिगहा,भानू बिगहा,रसलपुर गांव के लोगों में नाराजगी है. दर्जनों लोगों ने बताया कि हमलोगो सुविधाओं से कोसो दूर है. लोगों को मलाल है कि काश मेरे गांव में मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा का कार्यक्रम होता.
चमहेड़ा को बनाया जा रहा है आदर्श गांव
चमहेड़ा को आदर्श गांव बनाने को लेकर एक महीने से अधिकारी व कर्मी विकास कार्यों को मूर्तरूप देने में रात-दिन लगे हैं.चमहेड़ा गांव में अधिकारियों व कर्मियों द्वारा कई दिनों से कैंप लगाकर नली-गली पक्कीकरण,हर घर मे बिजली,नल का जल,शौचालय,सड़क,बिजली की लूजपुंज तार,पोल की मरम्मत,खराब चापाकल की मरम्मत,सड़क ,गली नली की साफ सफाई, समस्याओं का निराकरण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है.एक सप्ताह से जिला,अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय अधिकारी व कर्मी डेरा डाले हुए हैं.
भवनों का रंग- रोगन व पोताई
मध्य विद्यालय ओरियावा के भवन को आकर्षक ढंग से रंगाई व पोताई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. रामभवन से चमहेड़ा गांव तक सड़क की सफाई,सड़क के किनारे लगे पेड़ों की रंगाई,सड़क किनारे लूंजपुंज बिजली पोल व तार की मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर कराये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें