29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के विकास में हों एकजुट

आयोजन. अखिल भारतीय ब्राह्मण भट्ट समाज का अधिवेशन शुरू कई राज्यों के डेलीगेट हुए अधिवेशन में शामिल राजगीर : अखिल भारतीय श्रीभट्ट ब्राह्मण महासभा का 77वां दो दिवसीय अधिवेशन शनिवार से राजगीर में शुरू हो गया. पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से कुल 100 डेलीगेटों ने […]

आयोजन. अखिल भारतीय ब्राह्मण भट्ट समाज का अधिवेशन शुरू

कई राज्यों के डेलीगेट हुए अधिवेशन में शामिल
राजगीर : अखिल भारतीय श्रीभट्ट ब्राह्मण महासभा का 77वां दो दिवसीय अधिवेशन शनिवार से राजगीर में शुरू हो गया. पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से कुल 100 डेलीगेटों ने भाग लिया. वहीं दूसरे दिन खुला अधिवेशन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें देशभर से हजारों की संख्या में समाज के लोग भाग लेंगे. अधिवेशन को संबोधित करते हुए महासभा के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष चुतर भाई बरोट ने कहा कि समाज के लोगों को सही रास्ता दिखाना है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. भट्ट ब्राह्मण समाज की महिलाएं, छात्रों और समाज के लोगों के व्यवसाय को और भी बेहतर बनाना है.
बरोट ने कहा कि पूरे देश में भट्ट ब्राह्मण की 25 लाख की आबादी है, जिसमें अकेले गुजरात के अहमदाबाद में 10 लाख की आबादी है. भट्ट ब्राह्मण राजाओं के साथ बैठते थे और मौका मिलने पर वे युद्ध में भी लड़ाई लड़ते थे. उन्होंने कहा कि गुजरात में सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाता है. वहीं महासभा द्वारा पढ़ने वाले बच्चों को विदेश में बेहतर शिक्षा के लिए लोन भी दिया जाता है, जिसका किसी तरह का ब्याज नहीं लिया जाता. बच्चे पढ़ाई के बाद वे अपने व्यवसाय कर उसे लौटाते हैं.
बिहार प्रदेश अध्यक्ष पंडित महावीर प्रसाद भट्ट ने कहा कि सम्मेलन के दौरान समाज के वैसे युवक, युवती जो शिक्षा के साथ खेलकूद, गीत-संगीत, लेखन व अभिनय में बेहतर रहे हों उन्हें सम्मानित किया गया.
संगठन की मजबूती के लिए बिहार के सभी जिलों का दौरा कर इकाई का गठन किया गया. बिहार के औरंगाबाद, गया, अरवल, रोहतास, आरा, पटना, बक्सर, सारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बांका जिलों में महासभा की इकाई पहले से ही कार्य कर रही है.समाज को राजनीतिक स्तर पर और मजबूत बनाना है. इसके लिए सबों को एकता में रहकर काम करना होगा. महासभा के प्रदेश महामंत्री सह संयोजक चंद्रमौली शर्मा ने कहा कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, उड़ीसा, झारखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित अन्य जगहों से 75 प्रतिनिधि शामिल हुए. अविनाश कुमार व उमाशंकर राय ने बताया कि दूसरे दिन खुला सत्र होगा जिसमें 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे. वहीं यह तय होगा कि आगे के दिनों में समाज को कैसे और आगे ले जाना है.
उन्होंने बताया कि इस महासभा की स्थापना वर्ष 1908 में आचार्य पंडित शंकरदयाल भट्ट, पंडित रघुवरदयाल भट्ट, पंडित विशेश्वरदयाल भट्ट के प्रयास से हुई थी.इस मौके पर बिहार प्रभारी रंजन शर्मा, चंद्रमौली शर्मा,उमाशंकर राय,शिवदानी पांडेय, अविनाश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें