10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ की बरखा बनीं मिस परफेक्ट

बिहारशरीफ : नालंदा जिले के बिहारशरीफ की रहने वाली बरखा रानी ने चांस लिया और वह मिस्टर एंड मिस परफेक्ट में मिस परफेक्ट की खिताब हासिल करने में कामयाब हुई. बरखा रानी बॉलीवुड अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखती है. बरखा रानी बचपन के दिनों में मॉडल अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखती थी. प्लस टू की […]

बिहारशरीफ : नालंदा जिले के बिहारशरीफ की रहने वाली बरखा रानी ने चांस लिया और वह मिस्टर एंड मिस परफेक्ट में मिस परफेक्ट की खिताब हासिल करने में कामयाब हुई. बरखा रानी बॉलीवुड अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखती है. बरखा रानी बचपन के दिनों में मॉडल अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखती थी. प्लस टू की पढ़ाई पूरी करने के बाद बरखा बेहतर सपनों की तलाश के लिए वर्ष 2013 में बंगलुरु चली गयी,जहां उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई पूरी की.

इस दौरान बरखा ने कई मॉडलिंग शो में हिस्सा लिया. जिनसे उन्हें काफी शोहरत मिली. इसी दौरान उन्हें सुशांत सिंह राजपूत और आयुष्मान खुराना के साथ विज्ञापनों में काम करने का प्रस्ताव मिला. बरखा रानी ने बताया कि इस दौरान उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिये पता चला कि पटना में मिस्टर एंड मिस परफेक्ट का ऑडिशन किया जा रहा है.

बरखा ने इस शो में हिस्सा लिया और मिस परफेक्ट का खिताब अपने नाम पर लिया. बरखा ने बताया कि वह शो के आयोजक संदीप सिंह और कोरियोग्राफर अतुल शर्मा का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं,जिन्होंने बिहारी की पावन धरती पर इतने बड़े शो का आयोजन किया. बरखा ने बताया कि अब वह मॉडलिंग के साथ ही बॉलीवुड में भी काम करने की हसरत रखती है. ऐश्वर्या राय को अपना आदर्श मानने वाली बरखा रानी ने बताया कि ऐश्वर्या ने मॉडलिंग की दुनिया में करियर की शुरुआत कर मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था. वह ग्राउंड टू अर्थ है. उन्होंने न सिर्फ ग्लैमर की दुनिया में बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़े काम में भी अपनी भागीदारी दी है. उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्क अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत का नाम रौशन किया है. बरखा रानी ने बताया कि यदि अवसर मिलता है तो सिल्वर स्क्रीन पर चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती है. बरखा को सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी वाली मिल्म हम दिल दे चुके सनम बेहद पसंद है. बरखा ने बताया कि वह अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने पिता सुनील कुमार, मां ममता देवी और भाई रोहित राज को देती है. जिन्होंने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया है. बरखा ने बताया कि उन्हें एमटीवी के एक कार्यक्रम डेट टू रिमेंबर में काम करने का प्रस्ताव मिला है, जिसे लेकर वह काफी रोमांचिक महसूस कर रही है. बरखा रानी गुनगुनाने लगती है जरा पंख खोलो फिर उड़ान देखना, जरा मौका तो दो फिर आसमान देखना, बराबर की लाइन को खींचो जरा फिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें