आयोजन. जनता दरबार में छाये रहे पेंशन व आवास के मामले
Advertisement
88 मामलों का हुआ निबटारा
आयोजन. जनता दरबार में छाये रहे पेंशन व आवास के मामले राजगीर : प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया.जिसमें प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पहुंच अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया.सबसे अधिक आवेदन सामाजिक सुरक्षा पेंशन व इंदिरा आवास योजना संबंधित रहा. जनता […]
राजगीर : प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया.जिसमें प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पहुंच अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया.सबसे अधिक आवेदन सामाजिक सुरक्षा पेंशन व इंदिरा आवास योजना संबंधित रहा. जनता दरबार में कल्याण विभाग,सामाजिक सुरक्षा,बिजली, इंदिरा आवास,मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियाद केन्द्र, जीविका, सांख्यिकी, पीएचईडी, कृषि, अंचल, पशुपालन, सप्लाई,पंचायती राज सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाये गए.जनता दरबार में आये भूई कुरथौर के संजय कुमार ने आवेदन देकर गुहार लगायी
कि उनके गांव में काम करा रहे संवेदक द्वारा सभी घरों में हर घर नल से जल योजना के तहत नल लगया है पर उनके घर में अभी तक नहीं जोड़ा है.इस मामला का निपटारा ऑन द स्पॉट किया गया और बीडीओ ने निर्देश दिया कि सोमवार की शाम तक उनके घर को इस योजना से जोड़ा जाये.पथरौरा पंचायत के मुखिया अनुज कुमार चौधरी ने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा मीटर रीडिंग करने वाले कर्मी गांव में जाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.बढ़े हुए बिजली बिल सुधार करवाने के नाम पर पैसे ले लेते हैं और उनका सुधार नहीं हो पाता है. उन्होंने बिजली विभाग के कनीय अभियंता को इस पर कार्रवाई करने की मांग की.
बीडीओ आनंद मोहन ने बताया कि जनता दरबार में विभिन्न विभागों के 272 आवेदन आये जिसमें से ऑन द स्पॉट 88 मामलों का निपटारा किया गया.वहीं 184 आवेदन को संबंधित विभागों के द्वारा बाद में निपटारा किया जायेगा. अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि इसमें समाज कल्याण विभाग के 111, आवास योजना के 97, राजस्व के 5, आपू्र्ति के 26, मनरेगा के 2, पीएचईडी के 9, विद्युत के एक, स्वास्थ्य के एक, पंचायती राज के एक
, अन्य के 18 आवेदन आये.इस मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बुलंद अख्तर, प्रमुख जीतेन्द्र राजवंशी, बीडीओ आनंद मोहन, सीओ उमेश पर्वत,अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार,पीओ उपेन्द्र कुमार, बीईओ रघुनंदन चौधरी,कृषि पदाधिकारी अजय कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उमेश चन्द्र, बुनियाद केन्द्र के जिला प्रबंधक निर्मला कुमारी,बिजली कनीय अभियंता नीरज कुमार, भौतिक चिकित्सक अनुपम कुमारी, मुखिया अनुज कुमार चौधरी, मुखिया अनीता देवीसहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement