बिहारशरीफ अनुमंडल के सैंकड़ों माध्यमिक शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
Advertisement
जिले में परीक्षा के बदले पैटर्न की शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
बिहारशरीफ अनुमंडल के सैंकड़ों माध्यमिक शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण बिहारशरीफ : स्थानीय नेशनल प्लस टू उच्च विद्यालय शेखाना में सोमवार से जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2018 में मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा के प्रश्नपत्रों के प्रारूप में की […]
बिहारशरीफ : स्थानीय नेशनल प्लस टू उच्च विद्यालय शेखाना में सोमवार से जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2018 में मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा के प्रश्नपत्रों के प्रारूप में की गयी परिवर्तन को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विशेष रूप से परीक्षा में 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न तथा परीक्षा में ओएमआर का प्रयोग को लेकर शिक्षकों को इसकी जानकारी दी जा रही है. परीक्षा के उपरांत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन के लिए भी शिक्षकों को विशेषज्ञों द्वारा अनुमंडल वार प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है.
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ विमल ठाकुर ने बताया कि जिले भर के शिक्षकों को उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. मंगलवार तक बिहारशरीफ अनुमंडल के शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण पूरा हो जायेगा. इसके उपरांत राजगीर अनुमंडल में 13 दिसंबर को तथा हिलसा अनुमंडल के शिक्षकों को 14 दिसंबर को प्रशिक्षण दिया जायेगा. नेशनल उच्च विद्यालय के सभागार में पांच प्रशिक्षकों अश्विनी कुमार, अरविंद कुमार, उपेंद्र मिस्त्री, पंकज भारती, कंचन माला तथा डॉ नागेंद्र कुमार ने भाग लिया. इस मौके पर शिक्षकों को ओएमआर का मूल्यांकन व सामान्य उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन तथा अंकों के संयोजन की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव देवनंदन प्रसाद सिंह, नेशनल उच्च विद्यालय शेखाना के प्राचार्य मो. फजुल रहमान, जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मी संजय कुमार, राजीव रंजन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement