जिले के दर्जनों विद्यालयों ने नहीं उपलब्ध कराई विभाग को छात्रों की सूची
Advertisement
मुख्यमंत्री साइकिल योजना में सुस्ती से नहीं मिल रहा लाभ
जिले के दर्जनों विद्यालयों ने नहीं उपलब्ध कराई विभाग को छात्रों की सूची राशि वितरण में आ रही बाधा बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री साईकिल योजना के लिए लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध नहीं कराये जाने से जिले के विद्यार्थी लाभ से वंचित है. मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के साथ-साथ सामान्य वर्ग की छात्राएं तथा पिछड़ा […]
राशि वितरण में आ रही बाधा
बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री साईकिल योजना के लिए लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध नहीं कराये जाने से जिले के विद्यार्थी लाभ से वंचित है. मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के साथ-साथ सामान्य वर्ग की छात्राएं तथा पिछड़ा वर्ग-दो के विद्यार्थियों के लिए जिले को अावंटन प्राप्त हो चुका है. विद्यालयों से सूची नहीं उपलब्ध कराये जाने के राशि का वितरण शुरू नहीं किया गया है.
शिक्षा कार्यालय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जय बनर्जी ने इस संबंध में बताया कि जिले के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विभिन्न बैठकों में तथा मोबाईल पर भी सूची जमा कराने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद लगभग दो दर्जन से अधिक माध्यमिक विद्यालयों द्वारा लाभुकों की सूची नहीं दी जा रही है. यदि तीन दिनों के भीतर माध्यमिक विद्यालयों द्वारा बच्चों की सूची नहीं जमा की गयी तो इसे प्रधानाध्यापकों की लापरवाही मानते हुए उनपर कार्रवाई की जाएगी.
सूची जमा नहीं करने वाले विद्यालय :
राजकीय उच्च विद्यालय, कल्याण बिगहा
राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, नईनयमा
उच्च माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुर, रानीपुर
हरीबाग उच्च विद्यालय ढेकवाहा, सरैया
एसएस बालिका प्लस टू विद्यालय, बिहारशरीफ
जीएल उच्च विद्यालय, छबीलापुर
जवाहर कन्या उच्च विद्यालय, झींगनगर
राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, बेलदार बिगहा
एकेए उच्च विद्यालय, अंडवस
प्लस टू उच्च विद्यालय गोपालबाद, परनाम
नेफा बलिदान स्मारक उच्च विद्यालय, मुरगावां
चंछ्रमणि उच्च विद्यालय, यशवंतपुर
राष्ट्र निर्माण प्लस टू उच्च विद्यालय निरपुर, बेलसर
मगध विद्यापीठ उच्च विद्यालय लोदीपुर, उस्मानपुर
राजकुमार संत बल्लभाचार्य उच्च विद्यालय, अस्थावां
प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, खिरौना
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय
, महानंदपुर
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, सराय बिगहा
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, अकबरपुर
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, कुल तथा दर्जन भर प्रस्तावित विद्यालय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement