33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्रणी रहेगा एमबीजीबी : मो सालिम

प्रभात खबर द्वारा आयोजित मुफ्त हेल्थ चेकअप व फिनांशियल लिटरेसी कैंप का करीब 500 लोगों ने उठाया लाभ बिहारशरीफ. स्थानीय टाउन हॉल में रविवार को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के सौजन्य से प्रभात खबर द्वारा मेगा हेल्थ कैंप सह फिनांशियल लिटरेसी प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम व मध्य […]

प्रभात खबर द्वारा आयोजित मुफ्त हेल्थ चेकअप व फिनांशियल लिटरेसी कैंप का करीब 500 लोगों ने उठाया लाभ
बिहारशरीफ. स्थानीय टाउन हॉल में रविवार को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के सौजन्य से प्रभात खबर द्वारा मेगा हेल्थ कैंप सह फिनांशियल लिटरेसी प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम व मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी मो सालीम ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते डीएम ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा अक्सर सामाजिक कार्य किये जाते रहे हैं. अपने सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करते हुए प्रभात खबर ने समाज में अपनी पैठ गहरी कर ली है. इसी कड़ी में मानव सेवा करने का यह अनूठा प्रयास है. इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है.
जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने में सहयोग करने के लिए मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने जिले के विकास में इस बैंक की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जिले के स्वयं सहायता समूहों को लोन देने में यह बैंक अग्रणी है. इससे जिले की गरीब महिलाएं अपना स्वरोजगार का आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से मरीजों को एक जगह इलाज की सभी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध हो जाती है और वे इसका लाभ उठाते हैं.
यही कारण है कि तबीयत खराब रहने के बावजूद मैं यहां आया और कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने इसके लिए प्रभात खबर की टीम को बधाई दी और आगे भी इस तरह का आयोजन करते रहने का आह्वान किया. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी मो सलीम ने कहा कि प्रभात खबर की टीम ने कुछ दिन पहले ही मुझसे मुलाकात कर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने और उसमें बैंक को सहयोग करने का आग्रह किया था. सामाजिक कार्य के लिए अच्छी पहल होने के कारण कार्यक्रम के लिए अविलंब सहमति प्रदान कर दी.
उन्होंने कहा कि जिले के विकास में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहा है. स्वयं सहायता समूहों को लोन देने के साथ ही उन्हें शौचालय निर्माण के लिए भी ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. सामाजिक कार्यों में आगे भी मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा जरूरी सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा. मो सालीम ने प्रभात खबर के इस प्रयास की भी सराहना की. प्रभात खबर द्वारा डीएम व एमबीजीबी के क्षेत्रीय अधिकारी सहित सभी चिकित्सकों, पैथोलॉजिस्टों को बुके देकर सम्मानित किया. डीएम ने सभी स्टॉलों पर जाकर वहां उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारें में जानकारी प्राप्त की. इस हेल्थ चेकअप में करीब 500 लोगों का इलाज, चिकित्सीय परामर्श व विभिन्न प्रकार की जांच की गयी.
कैंप में फोर ए हर्ट हॉस्पिटल पटना के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विकास सिंह, ब्रांडिंग हेड संजीव कुमार शर्मा, प्राकृतिक चिकित्सक डॉ पंकज कुमार, नेत्र निदान आंख अस्पताल के निदेशक महेश प्रसाद सिंह, नालंदा हड्डी एवं रीढ़ सेंटर, के डॉ रश्मि कुमारी नारायण एवं डॉ. अमरदीप नारायण, दंत चिकित्सक डॉ. अमरदीप नारायण, दंत चिकित्सक डॉ. निशांत एवं दिव्या, ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. जयराम प्रसाद, जेनरल फिजिशियन डॉ. दीनानाथ वर्मा, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक कुमार, दंत चिकित्सक डॉ. विश्वनाथ कुमार, फिजियोथेरापिस्ट डॉ. के एम रंजन के अलावा पेथो हाउस अस्पताल, बालाजी थायरोकेयर, दृष्टि क्लिनिक, थारोकेयर द्वारा सूगर, बीपी, थायराइड, ग्लूकोज, ब्लड ग्रुप आदि की जांच की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें