28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका हत्याकांड में एसआईटी का गठन, जांच में जुटी टीम

बिहारशरीफ : शिक्षिका हत्याकांड में एसआइटी(विशेष जांच दल) का गठन किया गया है.वारदात के 24 घंटे होने को हैं.पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है.शनिवार को एसपी ने बताया कि वारदात में संलिप्त अपराधियों की पहचान की जा रही है.एसपी ने बताया कि वारदात के बाद मृतका के परिजन कुछ भी नहीं […]

बिहारशरीफ : शिक्षिका हत्याकांड में एसआइटी(विशेष जांच दल) का गठन किया गया है.वारदात के 24 घंटे होने को हैं.पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है.शनिवार को एसपी ने बताया कि वारदात में संलिप्त अपराधियों की पहचान की जा रही है.एसपी ने बताया कि वारदात के बाद मृतका के परिजन कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं.

वारदात को ब्लाइंड मर्डर की नजरों से पुलिस देख रही है.शुक्रवार को चंडी थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर उच्च विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका कुमारी उर्फ अंशु की उस वक्त गोली मार हत्या कर दी गयी थी,जब वह थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव के पास एक टेंपो से उतरी थीं.बाइक सवार चार अपराधियों ने काफी करीब से गर्भवती शिक्षिका को सिर के पास गोली मार मौत के घाट उतार दिया था.घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गये थे.पुलिस का हालिया जांच बता रहा है

कि मृतका का एक करीबी रिश्तेदार आपराधिक चरित्र वाला रहा है.हालांकि पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है.जांच का केंद्र घटनास्थल के इर्दगिर्द मंडराने की बात जांच टीम कह रही है.अपराधियों ने शिक्षिका को काफी करीब से गोली मारी.उनका इरादा सिर्फ हत्या कराना था.शिक्षिका से किसी तरह की लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं दिया गया.

कहते हैं क्राइम एक्सपर्ट: नेचर ऑफ क्राइम पर गौर करें तो शिक्षिका की हत्या में प्रोफेशनल (पेशेवर) अपराधियों का हाथ है.इस तरह की वारदात ज्यादात सुपारी लेकर करायी जाती है.शिक्षिका जिस टेंपो पर बैठी थीं,उसकी भी गहन जांच होनी चाहिए.क्या उक्त टेंपो पर महिला शिक्षिका के अलावे कोई और महिला तो नहीं बैठी थी,अपराधी किसी दूसरी महिला की हत्या के ख्याल से तो वहां नहीं पहुंचे थे.
मृतका का फैमली बैक ग्राउंड उच्च दर्जे था,पति बैंक में कार्यरत हैं,एक करीबी रिश्तेदार जदयू पार्टी के बड़े कार्यकर्ता हैं.वारदात को अंजाम देने वाले सभी अपराधी नकाबपोश थे.अमूमन अपराधी किसी भी वारदात को अंजाम देने में स्कूटी का प्रयोग नहीं करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें