बिहारशरीफ : शिक्षिका हत्याकांड में एसआइटी(विशेष जांच दल) का गठन किया गया है.वारदात के 24 घंटे होने को हैं.पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है.शनिवार को एसपी ने बताया कि वारदात में संलिप्त अपराधियों की पहचान की जा रही है.एसपी ने बताया कि वारदात के बाद मृतका के परिजन कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं.
वारदात को ब्लाइंड मर्डर की नजरों से पुलिस देख रही है.शुक्रवार को चंडी थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर उच्च विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका कुमारी उर्फ अंशु की उस वक्त गोली मार हत्या कर दी गयी थी,जब वह थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव के पास एक टेंपो से उतरी थीं.बाइक सवार चार अपराधियों ने काफी करीब से गर्भवती शिक्षिका को सिर के पास गोली मार मौत के घाट उतार दिया था.घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गये थे.पुलिस का हालिया जांच बता रहा है
कि मृतका का एक करीबी रिश्तेदार आपराधिक चरित्र वाला रहा है.हालांकि पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है.जांच का केंद्र घटनास्थल के इर्दगिर्द मंडराने की बात जांच टीम कह रही है.अपराधियों ने शिक्षिका को काफी करीब से गोली मारी.उनका इरादा सिर्फ हत्या कराना था.शिक्षिका से किसी तरह की लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं दिया गया.