समावेशी शिक्षा के माध्यम से किया जा रहा बच्चों का आकलन
Advertisement
अल्प दृष्टि बाधित बच्चों का भी होगा कायाकल्प
समावेशी शिक्षा के माध्यम से किया जा रहा बच्चों का आकलन सूबे में योजना की शुरुआत नालंदा से बिहारशरीफ : सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित होने वाले समावेशी शिक्षा अब एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. अब जिले के अल्प दृष्टि बाधित बच्चों को भी विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा. […]
सूबे में योजना की शुरुआत नालंदा से
बिहारशरीफ : सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित होने वाले समावेशी शिक्षा अब एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. अब जिले के अल्प दृष्टि बाधित बच्चों को भी विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय के सर्वशिक्षा अभियान द्वारा तैयारी कर ली गयी है. योजना के तहत शुरुआत में अल्प दृष्टि बाधित बच्चों का आकलन किया जायेगा तथा उन्हें जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराये जायेंगे. पूरे सूबे में इस योजना की शुरुआत नालंदा जिले से ही किया जा रहा है.
इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ दिनेश्वर मिश्रा ने बताया कि डे केयर सेंटर के माध्यम से प्रारंभ में जिले के पांच प्रखंडों में शिविर लगाकर ऐसे सभी अल्प दृष्टि बाधित बच्चों की तलाश तथा उनका रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. इस शिविर में विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले छह से 14 आयुवर्ग के बच्चे भाग ले सकते हैं. उक्त आशय की सूचना संबंधित प्रखंडों के बीइओ तथा अन्य कर्मियों को दे दी गयी है. बिहारशरीफ प्रखंड में शिविर का आयोजन 10 दिसंबर को ही किया जायेगा. इसके अतिरिक्त नूरसराय प्रखंड में 11 दिसंबर, एकंगरसराय में 12 दिसंबर, राजगीर में 13 दिसंबर तथा अस्थावां में 14 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब तक नि:शक्त तथा दृष्टि बाधित बच्चों को ही सहायक उपकरण व अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही थी. सरकार के निर्देश के आलोक में अब जिले के अल्प दृष्टि बाधित बच्चों को भी लाभान्वित किया जायेगा. डीपीओ मिश्रा ने इस शिविर में अधिक से अधिक अल्प दृष्टि बाधित बच्चों को उपस्थित होने की अपील की है. अल्प दृष्टि बाधित बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को लेकर शिविर में अवश्य उपस्थित हो. योजना की सफलता के आधार पर इसका विस्तार जिले के अन्य सभी प्रखंडों में भी किया जायेगा.
अल्प दृष्टि बाधित बच्चों के शिविर का विवरण
तिथि प्रखंड
10 दिसंबर – डे केयर सेंटर, बिहारशरीफ
11 दिसंबर – बीआरसी, नूरसराय
12 दिसंबर – बीआरसी, एकंगरसराय
13 दिसंबर – बीआरसी, राजगीर
14 दिसंबर – बीआरसी, अस्थावां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement