31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों का हो रहा पक्कीकरण

गिरियक : किसान सभागार के साथ-साथ नवनिर्मित नलकूप इसुआ गांव की जनता को ग्रामीण विकास कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने समर्पित किया. बुधवार को गिरियक प्रखंड के इसुआ गांव में ग्रामीण विकास कार्यमंत्री कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किसान सभागार और नलकूप का विधिवत उद्घाटन किया. करीब नौ लाख 50 हजार रुपये […]

गिरियक : किसान सभागार के साथ-साथ नवनिर्मित नलकूप इसुआ गांव की जनता को ग्रामीण विकास कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने समर्पित किया. बुधवार को गिरियक प्रखंड के इसुआ गांव में ग्रामीण विकास कार्यमंत्री कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किसान सभागार और नलकूप का विधिवत उद्घाटन किया.
करीब नौ लाख 50 हजार रुपये की लागत से हर घर नल योजना के तहत नलकूप और नौ लाख रुपये लागत से किसान सभागार इस गांव में निर्मित हुआ है.
इस अवसर पर माननीय मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस सभागार के माध्यम से किसानों को मिलने वाली सुविधाएं व आनेवाले व्यवधान का निराकरण मिल बैठकर किया जाना है.
इसी के तहत आज इस बार इसुआ ग्राम में पैक्स गोदाम के ऊपर बना किसान सभा घर का उद्घाटन करते हुए हमें गर्व हो रहा है कि इस भवन के निर्माण से यहां के किसानों को पूरा लाभ होगा. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री के विकास कार्यों का फल है, जिससे हर तरफ विकास दिखायी दे रहा है. उन्होंने बिहार में मुख्य मंत्री के कार्यों को विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि निश्चय कार्यक्रम पर प्रकाश डाला और कहा कि इस तरह के कार्य से प्रत्येक व्यक्ति के घर में पानी शुद्ध पेयजल पहुंच रही है. इस कार्य से गरीब के घरों में भी शुद्ध जल पहुंचाया जा रहा है.
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार उत्तरोत्तर विकास की ओर बढ़ते हुए यहां प्रत्येक गांव कस्बों को पक्की सड़क से जोड़ने का काम मुख्यमंत्री नीतीश की सरकार कर रही है. इस मौके पर राजगीर विधायक रवि ज्योति, पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने आदि ने संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख सुनील कुमार की तारीफ की.
इस मौके पर पूर्व प्रमुख सरोज देवी ने सभी आगंतुकों को शाॅल और बुके देकर स्वागत किया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ उदय कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, जगलाल चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जिला परिषद सदस्या अनिता देवी , मुखिया राकेश कुमार, चंदन कुमार, समाज सेवी डॉ शिवशंकर प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद योगी, पैक्स अध्यक्ष गिरियक विजय कुमार, अरविंद यादव, संतोष कुमार, प्यारेपुर पंचायत मुखिया अंजू देवी, अरविंद यादव, मंच संचालक युगल किशोर, राजेंद्र चौधरी, समिति सदस्या गायत्री देवी, रामानंद सागर, सेवानिवृत शिक्षक व समाजसेवी सहदेव प्रसाद, सुभाषचंद्र बोष, मनोज कुमार आदि लोगों सहित सभी पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें