21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दुकानों से चोरी, आगजनी, सड़क जाम

आगजनी,पुलिस के खिलाफ नारेबाजी बिहारशरीफ : अपराधियों ने तीन दुकानों में सेंधमारी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये के सामान उड़ा लिये. घटना शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बाजार समिति से सटे तीन दुकानों में बीती रात घटी. घटना के दूसरे दिन स्थानीय दुकानदारों ने रामचंद्रपुर के पास सड़क जाम करते हुए […]

आगजनी,पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

बिहारशरीफ : अपराधियों ने तीन दुकानों में सेंधमारी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये के सामान उड़ा लिये. घटना शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बाजार समिति से सटे तीन दुकानों में बीती रात घटी. घटना के दूसरे दिन स्थानीय दुकानदारों ने रामचंद्रपुर के पास सड़क जाम करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना की जानकारी के बाद लहेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सड़क को जाम से मुक्त कराया.
बताया जाता है कि बाजार समिति दुकान संख्या 09 में स्थित समर मेडिकल हॉल में पीछे से सेंधमारी की घटना को अंजाम देकर दुकान के गल्ले में रखे नकद 1.5 लाख रुपये पास के मां इलेक्ट्रॉनिक से 30 हजार नकद सहित कई कीमती सामान की चोरी कर ली. अपराधियों द्वारा बाजार समिति के दुकान संख्या 08 में स्थित गृहस्थी किराना स्टोर में भी सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि उक्त दुकान से चोर कुछ भी नहीं ले जा सके.
घटना के बाद गुस्साये दुकानदारों ने सड़क पर उतर कर आगजनी की और सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस संबंध में आक्रोशित दुकानदारों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के अंदर बाजार समिति से सटी करीब आधा दर्जन दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में पुलिस को कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है. जबकि बाजार समिति गेट पर पुलिस ने चोरी की घटना में इजाफा को देखते हुए पुलिस चौकी भी खोला गया,
लेकिन यह सफेद हाथी साबित हो रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दीपनगर थानाध्यक्ष लहेरी थानाध्यक्ष सर्किल इंस्पेक्टर सदर पुलिस उपाधीक्षक घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की. काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया. घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने रात में गश्ती में तेजी लाने का आश्वासन दिया है. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि रात के वक्त दुकान के सामने बसों की लंबी कतार लग जाती है. सामने से दुकान नहीं दिखायी देती है, जिसका फायदा अपराधी उठाने से बाज नहीं आते हैं. लहेरी थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकानों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें