17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता की पुण्यतिथि पर सीएम पहुंचे कल्याणविगहा, श्रद्धा सुमन किये अर्पित

हरनौत : बुधवार को सीएम नीतीश कुमार अपने पिता स्व राम लखन सिंह के 39वें पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कल्याणविगहा पहुंचे. कल्याणविगहा पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले देवीस्थान जाकर पूजा-अर्चना किया. उसके बाद वे अपने पिता के याद में बनी स्मृति स्थल पर जाकर पुष्पमाला व फूल अर्पित किया. उन्होंने इस मौके पर अपने मां […]

हरनौत : बुधवार को सीएम नीतीश कुमार अपने पिता स्व राम लखन सिंह के 39वें पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कल्याणविगहा पहुंचे. कल्याणविगहा पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले देवीस्थान जाकर पूजा-अर्चना किया. उसके बाद वे अपने पिता के याद में बनी स्मृति स्थल पर जाकर पुष्पमाला व फूल अर्पित किया. उन्होंने इस मौके पर अपने मां स्व परमेश्वरी देवी व पत्नी स्व मंजू सिंहा के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. उनके साथ बड़े भाई सतीश कुमार, पुत्र निशांत कुमार सहित ही परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. इस मौके पर पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल, डीएम त्यागराजन एमएस, एसपी सुधीर कुमार पोरिक, एसडीपीओ निशित प्रिया, सुधीर सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे.

सीएम महंगे पंडाल से होकर गुजरे
शादी में अनावश्यक दिखावा करने से गुरेज रखने वाले सीएम नीतीश कुमार अपने पिता के पुण्यतिथि पर महंगे पंडाल से गुजरे. मामला था कि उनके ही गांव के मुन्ना कुमार के पुत्री अंजली कुमारी की शादी पड़ोसी गांव बराह के विकास कुमार के साथ हो रही है. जिसे लेकर पंडाल का निर्माण की गयी थी. हालांकि इस दौरान सीएम नीतीश कुमार शादी समारोह के दौरान मुन्ना सिंह के घर जाकर शामिल हुए. वापसी के क्रम में हरनौत के आदर्श नगर मुहल्ले में अपने चचेरे भाई डॉ गनौरी प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन में उनके आवास पर परिवार वालों को सांत्वना दिया व उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये.
स्थानीय मुहल्लेवासियों ने मुहल्ले में खराब सड़क को लेकर आवेदन दिया. मौके पर ही सीएम ने नालंदा जिलाधिकारी को मामले को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. आवेदनकर्ता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस मोहल्ले में सरकारी बालिका कन्या उच्च विद्यालय होने के बावजूद भी सड़क व नाली का स्थिति चिंताजनक है. स्कूल जाने में छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पूर्व में भी कई बार इसका आवेदन अधिकारी व माननीय सीएम को दी जा चुकी है.
स्थानीय प्रशासन आवेदन देने पर लगाती है रोक :
सीएम नीतीश कुमार के अपने पैतृक गांव कल्याणविगहा के दौरे के दौरान स्थानीय प्रशासन के द्वारा जनता के द्वारा आवेदन देने पर रोक लगायी जाती रही. प्रशासन के नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी सीएम के आगमन के पूर्व ही जनता का समस्या से भरा आवेदन निष्पादन करने में रहते हैं. ग्रामीण जगदीश सिंह ने बताया कि यह इसलिये किया जाता है, ताकि स्थानीय अधिकारी का पोल सीएम के आगे खुल ना जाये. बावजूद दर्जनों ग्रामीणों ने सीएम के हाथ में आवेदन देने में कामयाब रहे.
महमदपुर बलवा गांव के ग्रामीणों ने हरनौत ग्रामीण कार्य प्रमंडल के अधीन एनएच 30 ए मिल्कीपर से सिरसी पथ में बराह पैक्स गोदाम के पास से ग्राम महमदपुर बलबा आंगनबाड़ी तक लिंक पथ निर्माण का आवेदन दिया. वहीं स्थानीय प्रखंड के जोरारपुर गांव निवासी जगदीश सिंह ने जोरारपुर व महेशपुर गांव के बीच पंचाने नदी के शाखा कड़रुआ नदी में पुल निर्माण करने को आवेदन दिया. खरुआरा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गोसाईविगहा गांव में मुहाने नदी पर बनने वाली पुल का स्थल बदलने के लिये आवेदन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें