17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह का सरगना धराया

बिहारशरीफ : शहर में आये दिन घट रही बाइक चोरी की वारदात की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए नालंदा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल […]

बिहारशरीफ : शहर में आये दिन घट रही बाइक चोरी की वारदात की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए नालंदा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल व दो कारतूस बरामद किया है. उक्त बातों की जानकारी एसडीपीओ निशित प्रिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. एसडीपीओ ने बताया कि मंगलवार की देर संध्या पुलिस लहेरी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पटना के राजाबाजार से एक बाइक की चोरी कर अपराधी लहेरी थाना क्षेत्र ब्रह्मस्थान स्थित गैस गोदाम के पास किसी को बेचने जा रहे हैं.

सूचना के तत्काल बाद लहेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार दल-बल के साथ उक्त स्थान पर वाहन चेकिंग लगा कर चोरी की बाइक सहित गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. वाहन चेकिंग के वक्त चोरी की बाइक पर दो अपराधी सवार थे, जिसमें से एक मौके से भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान उसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल व दो कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ला निवासी सागर कुमार के रूप में की गयी है.

एसडीपीओ ने बताया कि मौके से फरार अपराधी की पहचान लहेरी थाना क्षेत्र के मुरारपुर अड्डा पर मोहल्ला निवासी कारू यादव के पुत्र शिवराम कुमार के रूप में की गयी है. फरार अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि बाइक चोर गिरोह पटना से चोरी की गयी बाइक को नालंदा व नालंदा से चोरी की गयी बाइक को पटना सहित दूसरे जिलों में बेच देते हैं. हालिया जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि ऐसे अपराधियों का एक गिरोह शहरी क्षेत्र में सक्रिय है. गिरफ्तार अारोपित से भी बाइक चोरी के संबंध में पुलिस पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारी उसके द्वारा पुलिस को दी गयी है. गिरफ्तारी में लहेरी थाने के सअनि मिथलेश कुमार, सिपाही शशिकांत पासवान, प्रफुल्ल कुमार, नीतीश कुमार, संजीत पांडेय व संजीत कुमार की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें