29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकाचक होगी शहर की गलियां

बिहारशरीफ : शहर की कई ऐसी गलियां है जो एकदम से बदहाल है. इन गलियों के दिन अब बहुरने वाले हैं. नगर निगम के द्वारा इसके लिये कार्य योजना तैयार की गयी है. जल्द ही शहर की गलियों की तस्वीर बदलने वाली है. नगर निगम क्षेत्र में ढाई करोड़ रुपये से गलियों का चकाचक किया […]

बिहारशरीफ : शहर की कई ऐसी गलियां है जो एकदम से बदहाल है. इन गलियों के दिन अब बहुरने वाले हैं. नगर निगम के द्वारा इसके लिये कार्य योजना तैयार की गयी है. जल्द ही शहर की गलियों की तस्वीर बदलने वाली है. नगर निगम क्षेत्र में ढाई करोड़ रुपये से गलियों का चकाचक किया जाना है. इसके लिये योजनाओं का चयन कर लिया गया है.

शहर के सभी 46 वार्ड से एक-एक योजना ली गयी है. हर वार्ड के लिये योजना के आधार पर राशि दी गयी है. एक योजना पर करीब पांच से छह लाख रुपये व्यय किये जायेंगे. मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण योजना से कार्य कराये जायेंगे. नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने बताया कि शहर की 46 योजनाओं के लिए निविदा निकाली गयी है. प्रक्रिया के अनुसार कार्य कराये जायेंगे. इन योजनाओं में पीसीसी से लेकर पथ निर्माण, नालियों की पक्कीकरण किये जाने की योजना है. प्राथमिकता सूची के आधार पर विकास कराये जा रहे है. गलियों में पीसीसी होने से नाली का निर्माण किये जाने से बरसात के दिनों में आवागमन सुचारू हो जायेगा.

नालियों के बनने से पानी का निकास सुगम हो जायेगा. शहर के मीरगंज मोहल्ले की जर्जर गली को चकाचक करने के लिये योजना ली गयी है. इस गली में नाला का भी निर्माण कराये जाने को घरों के गंदे जल की निकासी सहजता से होगी. योजना लिये जाने पर मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कार्य कराये से आवागमन सुगम होगा. इसी प्रकार मंसूरनगर में भी विकास कार्य के लिये योजना लिये जाने से मोहल्ले के लोगों का आवागमन सुगम हो जायेगा. खास बात यह है कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने बाद उक्त सभी योजनाओं को तीन से चार माह में पूरा करा लिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

कुछ योजनाएं जहां होना है काम
वार्ड संख्या एक के रामरतन के घर से बिरजू महतो के घर व बबलू मियां के घर से गुलाब महतो के घर तक पथ एवं नाली बबुरबन्ना मुन्नु साव के मकान से जगदीश शर्मा के मकान होते हुए जज साहेब के पतली गली तक पीसीसीहनुमान नगर सोहसराय राजा राम के मकान से कामेशवर साव के प्लांट तक नाला एवं पथपप्पू गोप के मकान, कृष्णा केवट के मकान होते हुए भगवान दास के मकान तक नाली एवं
पथअनिल कृषि से दीपक प्रसाद के मकान तक पथ निर्माण जलालपुर साई मंदिर के पीछे पश्चिम सुबोध के मकान तक पथ व नाली निर्माण मरहुम मुतर्जा के मकान से फेकु तांती के मकान दिनेश के मकान होते हुए पाडे पोखरा तक पथ एवं नाली का निर्माण हाजी इस्लाम के मकान से सतार के मकान होते जलाल व आशिक के मकान तक पथ व नाली
कार्य योजना एक नजर में टेंडर कागजात डाउनलोड करने की अवधि 04 से 10 दिसंबर संवेदक के द्वारा निविदा अपलोड करने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर निविदा खोलने की तिथि 13 दिसंबर कार्य संपन्न कराने की अवधि तीन से चार माह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें