बिहारशरीफ : शहर की कई ऐसी गलियां है जो एकदम से बदहाल है. इन गलियों के दिन अब बहुरने वाले हैं. नगर निगम के द्वारा इसके लिये कार्य योजना तैयार की गयी है. जल्द ही शहर की गलियों की तस्वीर बदलने वाली है. नगर निगम क्षेत्र में ढाई करोड़ रुपये से गलियों का चकाचक किया जाना है. इसके लिये योजनाओं का चयन कर लिया गया है.
शहर के सभी 46 वार्ड से एक-एक योजना ली गयी है. हर वार्ड के लिये योजना के आधार पर राशि दी गयी है. एक योजना पर करीब पांच से छह लाख रुपये व्यय किये जायेंगे. मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण योजना से कार्य कराये जायेंगे. नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने बताया कि शहर की 46 योजनाओं के लिए निविदा निकाली गयी है. प्रक्रिया के अनुसार कार्य कराये जायेंगे. इन योजनाओं में पीसीसी से लेकर पथ निर्माण, नालियों की पक्कीकरण किये जाने की योजना है. प्राथमिकता सूची के आधार पर विकास कराये जा रहे है. गलियों में पीसीसी होने से नाली का निर्माण किये जाने से बरसात के दिनों में आवागमन सुचारू हो जायेगा.
नालियों के बनने से पानी का निकास सुगम हो जायेगा. शहर के मीरगंज मोहल्ले की जर्जर गली को चकाचक करने के लिये योजना ली गयी है. इस गली में नाला का भी निर्माण कराये जाने को घरों के गंदे जल की निकासी सहजता से होगी. योजना लिये जाने पर मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कार्य कराये से आवागमन सुगम होगा. इसी प्रकार मंसूरनगर में भी विकास कार्य के लिये योजना लिये जाने से मोहल्ले के लोगों का आवागमन सुगम हो जायेगा. खास बात यह है कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने बाद उक्त सभी योजनाओं को तीन से चार माह में पूरा करा लिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.