मामले को लेकर पति पहुंचा थाने
Advertisement
पत्नी ने पति को मृत घोषित कर जमीन हड़पने की रची साजिश
मामले को लेकर पति पहुंचा थाने हिलसा : पति को मृत घोषित कर जमीन हड़पने की साजिश रचने का एक नया मामला प्रकाश में आया है. पति जिंदा थाना पहुंच पुलिस के समक्ष बयान दिया. थाना क्षेत्र के मलामा गांव निवासी नरेश रविदास की पहली पत्नी धर्मशीला देवी जो पिछले माह हिलसा थाना में पति […]
हिलसा : पति को मृत घोषित कर जमीन हड़पने की साजिश रचने का एक नया मामला प्रकाश में आया है. पति जिंदा थाना पहुंच पुलिस के समक्ष बयान दिया. थाना क्षेत्र के मलामा गांव निवासी नरेश रविदास की पहली पत्नी धर्मशीला देवी जो पिछले माह हिलसा थाना में पति के नाम से मठ का पर्चा वली जमीन पर अधिकार जमाने के लिए पति को मृत घोषित कर थाने में न्याय की गुहार लगायी थी. जब पुलिस द्वारा मामले की जांच की गयी तो मामले ने एक नया मोड़ ले लिया. पुलिस ने अपने जांच में पाया कि जिस महिला ने अपने पति को मृत बताया था,उसका पति तो जिंदा है. यह साजिश के तहत जमीन हड़पने की चाल है. पुलिस के कहने पर महिला का पति नरेश रविदास सोमवार को थाने पहुंचा.
क्या है पूरा मामला
नरेश रविदास की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के धर्मशीला देवी से हुआ था. तब नरेश रविदास मानपुर मठ की जमीन की रखवाली करता था. मठ के महंत द्वारा नरेश रविदास को जमीन दिया गया था.
पहली पत्नी धर्मशीला देवी पति नरेश रविदास को छोड़ बगल के भटविगहा गांव निवासी नगीना दास के साथ भागकर शादी कर ली. उसके बाद पहली पत्नी को नहीं आने के बाद नरेश रविदास भी दूसरी शादी जिले के डुमरी गांव निवासी जितनी देवी से रचाकर प्रदेश में मजदूरी कर परिवार चला रहा था. कुछ वर्ष पूर्व धर्मशीला के दूसरे पति नगीना दास का देहांत हो गया. इधर धर्मशीला देवी ने पति नरेश रविदास के मठ के पर्चावली जमीन पर अधिकार जमाने के लिये साजिश रची.
मामले की जांच में पति जीवित निकला
पिछले माह धर्मशीला देवी हिलसा थाना पहुंची और अपने पति नरेश रविदास को मृत बता पति के नाम मठ वाली जमीन पर अधिकार दिलाने की गुहार लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले की जांच कर अभियुक्तों पर कार्रवाई शुरू की गयी तो पता चला की धर्मशीला देवी का पति नरेश रविदास जिंदा है. वह चेन्नई में मजदूरी कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement