घटना में नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
Advertisement
वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी
घटना में नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी बिहारशरीफ : रविवार की देर रात्रि सारे थाना क्षेत्र का सारे गांव गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा. गोलीबारी की यह घटना थाना से महज 100 से 150 कदम की दूरी पर घटी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार के अनुसार गोलीबारी की घटना गांव के रंजन सिंह व रामाशंकर शर्मा […]
बिहारशरीफ : रविवार की देर रात्रि सारे थाना क्षेत्र का सारे गांव गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा. गोलीबारी की यह घटना थाना से महज 100 से 150 कदम की दूरी पर घटी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार के अनुसार गोलीबारी की घटना गांव के रंजन सिंह व रामाशंकर शर्मा उर्फ कारू सिंह के बीच घटी है. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात्रि ग्रामीण किसी बात को लेकर रामाशंकर शर्मा उर्फ कारू सिंह के साथ मारपीट कर दी. इस बात से बौखलाये रामाशंकर शर्मा उर्फ कारू सिंह घर से हथियार निकालकर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में रंजन सिंह द्वारा भी गोलीबारी की गयी.
गोलीबारी के दौरान दोनों के समर्थकों ने गांव निवासी सन्नी व बबलू नामक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों का इलाज सारे के एक निजी अस्पताल में चलाया जा रहा है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर सारे थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में दो से तीन राउंड फायरिंग करने की जानकारी पुलिस को मिली है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. दो पक्षों द्वारा थाने में कांड दर्ज कराया गया. ग्रामीणों की माने तो घटना के वक्त दोनों ओर से 25-30 राउंड फायरिंग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement