बिहारशरीफ : नूरसराय थाना क्षेत्र के सिरसिया बिगहा गांववासी नसीव यादव ने आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देकर अपने ही ग्रामवासी सुरेंद्र यादव व राहुल यादव पर छिनतइ, मारपीट करने तथा केस करने पर जान मारने की धमकी देने पर कार्रवाई व प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश देने की गुहार लगायी है. यह आवेदन व रजिस्ट्री दस दिन पूर्व प्रेषित की गयी थी. परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
आवेदक के अनुसार उल्टे छिनतई व धमकी देने वाले की बाद में की गयी शिकायत पर थाना ने मेल में आकर उसके खिलाफ ही प्राथमिकी दर्ज कर दी. आवेदन के अनुसार गत माह के 15 तारीख को आवेदक अपने बहन के प्रसव के लिए गांव से बिहारशरीफ अस्पताल रुपये व अन्य सामान लेकर जा रहा था. रास्ते में दोनों ही ग्रामवासी, जो पिता पुत्र है.
पीछे साइकिल से धक्का मार कर गिरा दिया. यह कहने पर कि इतना तेजी से क्यों साइकिल चलाते हो दोनों गाली गलौज करते हुए लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट करने लगे. दोनों ने जेब से दस हजार रुपये तथा सोने के चेन व अंगूठी सहित अन्य सामान छीन लिया तथा कहा कि केस करने पर जान से मार देंगे.