बिहारशरीफ : कुरियर ऑफिस लूटकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. वारदात में संलिप्त अंतर्राज्जीय कुख्यात अपराधी सोनू का भगीना सहित दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर जिले के दलफतपुर गांव निवासी व सोनू का भगीना मो राजा व शहर के गढ़पर निवासी छोटू शामिल है. दोनों की गिरफ्तारी बड़ी दरगाह क्षेत्र से गुरुवार को की गयी. उक्त बातों की जानकारी लहेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने दी. इस मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी शेष है. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि 21 नवबंर को शहर लहेरी थाना क्षेत्र के सोगरा कॉलेज के समीप स्थित एक कुरियर ऑफिस में 21 नवंबर को चार की संख्या में रहे अपराधियों ने वहां के कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार को हथियार का भय दिखा कर नकद 2.47 लाख रुपये की लूट कर ली थी. घटना का विरोध करने पर कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था.
घटना के बाद कांड दर्ज होते ही घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गयी. पीड़ित कुरियर कंपनी के कर्मचारी द्वारा चार अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस से आधुनिक अनुसंधान के बल पर सबसे पहले कुख्यात सोनू के भगीना मो.राजा को शहर के बड़ी दरगाह क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदही पर लूटकांड के दूसरे अपराधी छोटू की गिरफ्तारी कर ली गयी. प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने कई अहम बातों की जानकारी पुलिस को उपलब्ध करायी है. जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि सोनू के इशारे पर उसके भगीना ने उक्त घटना को अंजाम दिया था.