चोरी, डकैती,हत्या से लोगों में नाराजगी
Advertisement
अपराध की बाढ़, कुछ तो कीजिए एसपी साहब
चोरी, डकैती,हत्या से लोगों में नाराजगी बिहारशरीफ : जिले में चोरी, डकैती व अन्य अपराधिक गतिविधियों के बढ़ने से लागे परेशान हैं. ठंड बढ़ने के साथ चोरी-डकैती की बढ़ती घटनाओं ने लोगों के माथे पर शिकन ला दिये हैं. लोग इस मुद्दे पर अपनी जुबान खोलने लगे हैं. नहीं हो रही है अपराधियों की गिरफ्तारी […]
बिहारशरीफ : जिले में चोरी, डकैती व अन्य अपराधिक गतिविधियों के बढ़ने से लागे परेशान हैं. ठंड बढ़ने के साथ चोरी-डकैती की बढ़ती घटनाओं ने लोगों के माथे पर शिकन ला दिये हैं. लोग इस मुद्दे पर अपनी जुबान खोलने लगे हैं.
नहीं हो रही है अपराधियों की गिरफ्तारी
जिले में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है.घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है.लोगबाग दहशत के साये में जी रहे हैं.पिछले तीन दिनों के भीतर जिले में दो बड़ी आपराधिक घटनाएं घटी.गिरियक थाना क्षेत्र के केरूआ गांव में बालू व्यवसायी पप्पू खां के घर हथियारबंद अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया.घटना के एक दिन बाद हरनौत थाना क्षेत्र के फलहनवा गांव के पास सड़क पर पेड़ गिराकर हजारों रूपये की लूट कर ली गयी.
कहने को तो पुलिस घटना में संलिप्त् अपराधियों की गिरफ्तारी करने की बात कहती है,लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आते हैं.बालू व्यवसायी के घर भीषण डकैती की घटना के बाद नालंदा पुलिस द्वारा जिले के कई स्थानों पर छापेमारी की गयी,लेकिन घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी एक भी अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आये.
राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.इधर मंगलवार की देर रात्रि हरनौत के फलहनवां गांव में घटी लूटपाट की घटना कोई भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.रात के वक्त लोगबाग भय के साये में जी रहे हैं.शहर के दूरदराज स्थानों पर बने मकानों में रहने वाले लोगों की माने तो उनके क्षेत्र में पुलिस किसी भी वक्त गश्ती पर नहीं आती है.
इसका सीधा फायदा अपराधी उठा रहे हैं.क्षेत्र में चोरी की घटनाएं भी पहले से काफी तेज हो गयी है.पंद्रह दिन पूर्व लहेरी थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ला निवासी व पेशे से अवकाश प्राप्त् शिक्षक के घर पर एक बड़ी चोरी की घटना घटी थी.इस मामले में एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी.दो दिन पूर्व नगर थाना क्षेत्र के बनौलिया मोहल्ले में लूटपाट के दौरान अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.नगर थाना पुलिस ने इस मामले में किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं कर पायी.
”चोरी-डकैती व अन्य अपराधिक घटनाओं के बढ़ने से एकबार फिर से लोगों में भय व्याप्त होता जा रहा है. ऐसी घटनाओं पर जल्द रोक लगायी जानी चाहिए व अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जानी चाहिए. घटनाओं पर रोक नहीं लगने की स्थिति में नालंदा चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आंदोलन छेड़ा जायेगा. ”
अनिल कुमार अकेला, नालंदा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष
”चोरी-डकैती की घटनाओं से व्यवसायियों में भय व्याप्त हो गया है. सामान्य लोग व व्यवसायी दिन रात एक कर खून पसीने बहाकर कमाते हैं और चोर उसे ले भाग जा रहे हैं. उनकी पूंजी के साथ मुनाफा भी खत्म होता जा रहा है. बैंक लोन देने में आना-कानी करते हैं. ऐसी आपराधिक घटनाओं पर अविलंब रोक लगनी चाहिए.पुलिस गस्त लगावें. ”
रवि , भगवती बिस्किट एजेंसी के संचालक
”चोरी-डकैती की बढ़ती घटनाओं से लोग असहज महसूस कर रहे हैं और उनमें भय व्याप्त होता जा रहा है. स्थिति यह पैदा हो गयी है कि अब लोगों को घर में ताला लगाकर नाते-रिश्तेदारों के यहां जाना भी मुश्किल हो गया है. शादी-ब्याह के कार्यक्रम में जाने पर चोर घर खाली कर रहे हैं.”
महावीर शर्मा, मछली व्यवसायी
”पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इन पर अविलंब रोक नहीं लगाया गया और अपराधियों को पकड़कर सजा नहीं दिलायी गयी तो वह दिन दूर नहीं जब लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो जायेगा.”
मो शकील देशनवी, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement