डकैती. घटना के बाद पूरे परिवार में दहशत का माहौल
Advertisement
गांव से गयी थी बारात, रेकी के बाद डकैती की वारदात
डकैती. घटना के बाद पूरे परिवार में दहशत का माहौल गांव के 170 लोग गये हुए थे बरात में घर की भौगोलिक बनावट की जानकारी रखते थे अपराधी बिहारशरीफ : गिरियक थाना क्षेत्र के केरूआ गांव में घटी अब तक की सबसे बड़ी डकैती की घटना की रूपरेखा अपराधियों ने पूर्व में ही तैयार कर […]
गांव के 170 लोग गये हुए थे बरात में
घर की भौगोलिक बनावट की जानकारी रखते थे अपराधी
बिहारशरीफ : गिरियक थाना क्षेत्र के केरूआ गांव में घटी अब तक की सबसे बड़ी डकैती की घटना की रूपरेखा अपराधियों ने पूर्व में ही तैयार कर रखी थी. डकैती पूरी प्लानिंग के साथ की गयी. डकैतों को गांव के खाली होने का इंतजार था. डकैत जानते थे कि 13 नवंबर को गांव बिहारी खां के लड़के की बरात निकलने वाली है.120 घरों वाले मुस्लिम बाहुल्य इस गांव से करीब 200 लोग बरात में शामिल होकर बिहारशरीफ चले आये थे. इस बात की जानकारी अपराधियों को थी.
गंवई अंदाज में एक दूसरे को संबोधित करने वाले 12 की संख्या में रहे सभी डकैत बालू कारोबारी पप्पू खां के घर की भौगोलिक बनवाट से पहले से जानते थे. अपराधियों को घर के एक-एक कमरे की जानकारी थी. पुलिस भी मान कर चल रही है कि इस घटना में किसी करीबी जान पहचान वालों का हाथ हो सकता है. हालांकि इस बिंदु पर पुलिस के वरीय अधिकारी कुछ खुल कर बोलने को तैयार नहीं हैं.
रुपये की अपराधियों की मांग: डकैती के दौरान अपराधियों ने बालू कारोबारी पप्पू खां से ट्रक खरीद के किश्ती के रुपये की मांग कर रहे थे. अपराधियों को पता था कि घर में किश्ती की मोटी रकम है. घर के सभी सदस्यों को रस्सी से पैर-हाथ बांध कर गुठने के बल फर्श पर बैठा कर घर में रखे नकदी व सात भर सोने के आभूषण सहित आवश्यक कागजात की लूट कर ली. घटना को अंजाम दे रहे अपराधी बार-बार गंवई अंदाज में बोल रहे थे, हम किसी को कुछ नहीं क्षति पहुंचायेंगे,हम जो मांगते हैं चुपचाप दे दो.
दहशत में पूरा परिवार: घटना के बाद घर का पूरा परिवार दहशत में आ गया है. करीबी रिश्तेदार अरशद खां ने बताया कि पूरा परिवार भय के साये में जी रहा है. डकैतों ने घर में करीब 45 मिनट तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घर के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की गयी. डकैती के दौरान पप्पू खां ने अपराधियों से संघर्ष लेना चाहा, जिस पर अपराधी उसे पकड़ कर जम लोहे के राॅड से वार कर गोली मार दी.
बहन ने दिखाया साहस का परिचय: बालू कारोबारी पप्पू खां की बहन इशरत प्रवीण उर्फ पिंकी भाई को अपराधियों के चंगुल से मुक्त कराने को लेकर बड़ा ही साहस का परिचय दिया है. अविवाहित पिंकी ने भाई को अपराधियों से छुड़ाने को लेकर अपराधियों से भीड़ गयी. बहन ने दो अपराधियों को मौके पर ही पकड़ कर तेज धक्का देकर भाई को छुड़ाने का भरपूर प्रयास करती रही. अपराधी पिंकी के सिर पर लोहे के रॉड से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने बताया कि पप्पू बहन की शादी के लिए गहने बनाये थे, जिसे अपराधी लूट कर ले भागे.
एक किशोर पहले घुसा और खोला दरवाजा
12 की संख्या में डकैती की घटना को अंजाम देने पहुंचे हथियारबंद अपराधियों में से एक 12 वर्ष का किशोर भी था. किशोर अपराधी को दूसरे अपराधियों ने कांधे के सहारे छत के रास्ते घर में प्रवेश करा कराया. घर में घुसने के बाद किशोर अपराधी ने सबसे पहले घर के मुख्य दरवाजे को खोल दिया. घर में आठ अपराधी ही दाखिल हुए.
शेष चार बाहर में पहरेदारी कर रहे थे. अंदर आने के बाद किशोर अपराधी द्वारा पप्पू खां के बहनोई व शेखपुरा जिले के धनकौल निवासी मो सुफियान उर्फ विव्वन को उसके कमरे से जगा कर पिस्टल तान कर घर में डकैती होने की जानकारी दी. ऐसी जानकारी बालू कारोबारी के बहनोई ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement