10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईवे व बैंकों में लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार

पुट्टुस व संदीप नालंदा से गिरफ्तार एक पिस्टल व छह कारतूस बरामद बिहारशरीफ : हाईवे व बैंकों को निशाने पर रखने वाले पांच जिलों के बड़े दो अपराधियों को नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के कोनंद गांव के पास से सोमवार की देर रात्रि की […]

पुट्टुस व संदीप नालंदा से गिरफ्तार

एक पिस्टल व छह कारतूस बरामद
बिहारशरीफ : हाईवे व बैंकों को निशाने पर रखने वाले पांच जिलों के बड़े दो अपराधियों को नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के कोनंद गांव के पास से सोमवार की देर रात्रि की गयी. गिरफ्तार अपराधियों में शेखपुरा जिले के बरबीधा थाना क्षेत्र के फैजाबाद गांव निवासी मो आबिद उर्फ पुट्टुस व डुमरावां गांव निवासी अर्जुन साव के पुत्र संदीप कुमार है. पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से एक पिस्टल, छह कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी सूबे के कुख्यात अपराधी कुंदन चौधरी व कमलेश रजक के खासम खास हैं.
कुंदन व कमलेश को पिछले दिनों पटना पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. सोमवार को अस्थावां थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय को सूचना मिली की मो आबिद व संदीप अपने एक और आपराधिक मित्र के साथ हथियारों से लैस होकर एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने बाइक से अस्थावां होते हुए बिहारशरीफ की ओर जाने वाला है. सूचना के बाद अस्थावां थानाध्यक्ष विशेष पुलिस बल के साथ कोनंद गांव के पास आकर वाहन चेकिंग में जुट गये. रात के करीब साढ़े बारह बजे एक बाइक पर तीन युवकों को आते देखा. बाइक सवार पुलिस को देख कर भागने लगे, जिसे थानाध्यक्ष व पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया.
एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया. तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्टल, छह कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. अस्थावां थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधियों की तलाश कई माह से नालंदा पुलिस को थी. दोनों अपराधी हाईवे व बैंक लूटपाट में संलिप्त रहे हैं. हाल के दिन में शेखपुरा में घटी बैंक डकैती की घटना में इनकी संलिप्तता से इन्कार नहीं किया जा सकता है. पुलिस इनसे विशेष पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मो आबिद व पुट्टुस पर अस्थावां थाने में लूटपाट की चार बड़े मामले दर्ज हैं, इसके अलावा शेखपुरा में लूट के तीन मामले, बरबीघा में एक,
लखीसराय में एक व घोसवरी में एक लूट का मामला दर्ज है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद सूबे की कई थाना पुलिस अस्थावां थाना से संपर्क कर जानकारी ली है. पूछताछ में दोनों ने कई बड़ी आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. दोनों के पास से जब्त मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला जा रहा है. फरार एक अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आतंक नालंदा, गया, जहानाबाद, पटना व शेखपुरा में रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें