30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घरों से अज्ञात चोरों ने हजारों के सामान चुराये

सिलाव (नालंदा) : बीती रात बाजार के यूनियन बैंक के पीछे बसे मोहल्ले के तीन घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने जनार्दन प्रसाद के मकान में रह रहे किरायेदारों के कमरे से मोबाइल, कीमती साड़ी एवं नकद करीब पचास हजार रुपये के सामान चुरा लिये. उसी मोहल्ले […]

सिलाव (नालंदा) : बीती रात बाजार के यूनियन बैंक के पीछे बसे मोहल्ले के तीन घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने जनार्दन प्रसाद के मकान में रह रहे किरायेदारों के कमरे से मोबाइल, कीमती साड़ी एवं नकद करीब पचास हजार रुपये के सामान चुरा लिये. उसी मोहल्ले के प्रीतम पांडेय के मकान में सीढ़ी लगाकर घर में घुसने का प्रयास किया,

लेकिन घर के लोगों के जाने के कारण चोरी करने में अपराधी असफल रहे. पिछले दिन सुरेंद्र राम, जेपी साउंड के मालिक के मकान, कुणाल पांडेय एवं एक रिटार्यड पुलिस अधिकारी के घर से भी ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली गयी थी. इस मामले में जनार्दन प्रसाद एवं उपेंद्र कुमार द्वारा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर जाकर तफ्तीश की है, पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. बताया कि इस संबंध में कई लोगों को संदेह पर पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें