बिंद (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के बिंद बाजार के ज्वेलर्स दुकान के मालिक जितेंद्र कुमार से उसके दोस्त अनिल पांडेय ने पांच लाख 25 हजार रुपये ठग लिये. दुकानदार मालिक ने बताया कि वह अपनी पत्नी का गहने बेचकर और अपनी जमीन को गिरवी रख अपने मकान में एक छोटी सी ज्वेलर्स की दुकान खोली थी. इधर, कुछ दिनों से उसके गांव के परमानंद पांडेय के पुत्र अनिल पांडेय दुकान पर धीरे-धीरे बैठना शुरू किया. जिससे उससे दोस्ती बढ़ गयी.
इसी बीच शादी-विवाह में गहने बनाने के लिए ग्राहकों से एडवांस के रूप में पांच लाख 25 हजार रुपये ले रखा था. नया दुकानदार देखकर उसके दोस्त ने बताया कि वह पटना के बड़ी ज्वेलर्स दुकान के मालिक से परिचय है, आपको परिचय कराकर कम दाम में ज्यादा का माल दिला देंगे. अपने दोस्त की बात मानकर दुकानदार 13 नवंबर को किराये पर बुलेरो लेकर अपनी पत्नी प्रभा कुमारी के साथ पटना चल दिया. इसी बीच रास्ते में अनिल पांडेय अपने मोबाइल से बात कर पटना के गायघाट पुल के नीचे बुलाया.
गायघाट पुल के नीचे पहुंचने पर वह आया और पैसे की मांग की. पैसा दुकानदार के हाथ में देने की बात ज्वेलर्स दुकानदार ने कहा तब उसके दोस्त अनिल पांडेय ने कहा कि इतनी बड़ी रकम एक बार नहीं लेगा. यदि लेगा तो उसे इनकम टैक्स वाले पकड़ लेंगे, तब उसके बातों में आकर सभी के सामने पूरी रकम दे दिया. उसके बाद वह बताया कि आप लोग यहां पर ही बैठो हम लेने आयेंगे. बहुत समय बीत जाने के बाद नहीं वह आया तो उसके मोबाइल पर फोन किया तो वह स्विच ऑफ मिला. काफी इंतजार कर दुकानदार घर वापस आ गया. पीड़ित दुकानदार के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.