31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपनगर की शिव सागर राइस मिल की संपत्ति की गयी जब्त

लोन की वापसी नहीं करने पर पीएनबी ने की कार्रवाई बिहारशरीफ : पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों सोमवार को दीपनगर स्थित शिव सागर राइस मिल पर सरफेसी एक्ट -2002 के तहत बंधक रखी गयी संपत्तियों का अधिग्रहण किया है. इस संबंध में मेसर्स शिव सागर राइस मिल पर सर्वसाधारण के लिए एक आम सूचना पीएनबी […]

लोन की वापसी नहीं करने पर पीएनबी ने की कार्रवाई

बिहारशरीफ : पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों सोमवार को दीपनगर स्थित शिव सागर राइस मिल पर सरफेसी एक्ट -2002 के तहत बंधक रखी गयी संपत्तियों का अधिग्रहण किया है. इस संबंध में मेसर्स शिव सागर राइस मिल पर सर्वसाधारण के लिए एक आम सूचना पीएनबी बिहारशरीफ के अधिकारियों द्वारा चिपकायी गयी है. इस राइस मिल के प्रोपराइटर के रूप में श्रवण कुमार, शिवशंकर कुमार व किरण देवी के नाम अंकित है. इस राइस मिल के लिए पंजाब नेशनल बैंक की बिहारशरीफ शाखा द्वारा लोन दिया गया था. लोन की किस्त जमा नहीं करने पर बैंक द्वारा 02 सितंबर 2014 को राइस मिल के प्रोपराइटरों को लोन पेमेंट करने के लिए नोटिस भेजा गया था.
भेजे गये नोटिस में तीन करोड़ छह लाख तीन हजार 216 रुपये के बकाये के अलावा उसका इंटरेस्ट का उल्लेख किया गया था. राइस मिल के प्रोपराइटरों को 60 दिनों का समय दिया गया था. इस नोटिस के बावजूद लोन जमा नहीं करने के बाद यह कार्रवाई की गयी है. बैंक ने राइस मिल के प्रोपराइटरों द्वारा प्रोपर्टी के दस्तावेज का जब्त करने की कार्रवाई कर इसकी सूचना आमलोगों को देने के लिए यह नोटिस चिपकायी गयी है. बैंक द्वारा जब्त की गयी संपत्तियों में लैंड व बिल्डिंग शामिल है.
जब्त संपत्तियों में 3.125 डिसमिल खसरा नंबर 5044, खाता नंबर 341, 6.25 डिसमिल खसरा नंबर 5044, खाता नंबर 841 एवं 22 डिसमिल खसरा नंबर 5044, खाता नंबर 841, थाना नंबर 319 शामिल है. बैंक द्वारा चिपकाये गये नोटिस में कहा गया है कि इन संपत्तियों के संबंध में किसी प्रकार की खरीद-बिक्री बैंक की अनुमति के बिना गैर कानूनी होगी. दो वर्ष पूर्व भी बैंक के द्वारा कार्रवाई की गयी थी, तब सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गये थे. बैंक की इस कार्रवाई के अवसर पर मंडल प्रमुख अलंकार अमृत राज यादव, मुन्ना कुमार, एमडीओ सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें