28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक खेती के गुर सीखेंगे किसान

जागरूकता रथ हुआ रवाना हर दिन गुर सिखायेंगे कर्मी बिहारशरीफ : गांव में ही आधुनिक खेती के गुर अब किसान आसानी से सीख सकेंगे. साथ ही, फसलों को रोग व्याधियों से बचाव की भी जानकारी हासिल कर पायेंगे. किसानों को आधुनिक खेती करने के गुर बताने की मुकम्मल व्यवस्था सरकार की ओर से की गयी […]

जागरूकता रथ हुआ रवाना

हर दिन गुर सिखायेंगे कर्मी
बिहारशरीफ : गांव में ही आधुनिक खेती के गुर अब किसान आसानी से सीख सकेंगे. साथ ही, फसलों को रोग व्याधियों से बचाव की भी जानकारी हासिल कर पायेंगे. किसानों को आधुनिक खेती करने के गुर बताने की मुकम्मल व्यवस्था सरकार की ओर से की गयी है. गांव, कस्बों व टोलों में वास करने वाले किसानों के पास बीज टीकाकरण वैन पहुंचेगी. किसानों को आधुनिक पद्धति की जानकारी देने के लिए वैन में जिला कृषि विभाग व पौधा संरक्षण के अधिकारी से लेकर कर्मी तक शामिल किये गये हैं.
बीज टीकाकरण वैन गांवों की ओर रवाना
किसानों को आधुनिक ढंग से खेती करने व बीजोपचार करने के बारे में जानकारी देने के लिए बीज टीकाकरण वैन गांवों की ओर सोमवार से रवाना हो गया. इसका शुभारंभ जिला कृषि कार्यालय परिसर से किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार,पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक सतीश कुमार व उद्यान विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि किसान लोग फसलों की अच्छी पैदावार लेने के लिए बीजोपचार कर ही खेतों में बीज की बुआई करें.बीजोपचार कर बीजों की बुआई करने से एक तो अंकुरण भी सही तरीके से होगा. साथ ही फसलें रोग-व्याधियों से पूरी तरह से सुरक्षित होगी.
हरेक वैन को विभिन्न प्रखंडों की मिली जिम्मेदारी
बीज टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए बीज टीकाकरण वैन जिले के हरेक प्रखंड में जायेगी. कार्यक्रम पूरी तरह से सफलीभूत हो इसके लिए वैन को अलग-अलग प्रखंडों का आवंटन किया गया है. आवंटित प्रखंडों में वैन हर दिन जायेगी. गांव,कस्बों व टोलों में भी भ्रमण कर किसानों को बीजोपचार के बारे में टिप्स देने का काम अधिकारी करेंगे. हरेक वैन पर जिला कृषि विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मियों की तैनाती की गयी है. ये लोग किसानों के पास जाकर रबी फसलों की आधुनिक तरीके से खेती करने के बारे में टिप्स बतायेंगे. यह कार्य करीब पखवारा तक चलेगा. वैन पर रासायनिक बीजोपचार उपलब्ध होंगे. किसान वैन से सीधे तौर पर भी कीटनाशी का क्रय कर सकते हैं.इसकी खरीदारी पर सरकार की ओर से देय अनुदान का लाभ भी मिलेगा.अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों को उपलब्ध करायी जाएगी. तिथिवार बीज टीकाकरण वैन प्रखंडों में जाकर किसानों को बेहतर खेती के गुर बताएंगे.कुल पांच बीज टीकाकरण वैन को इस कार्य में लगाया गया है.इस मौके पर पौधा संरक्षण विभाग के निरीक्षक संजय कुमार समेत कई कर्मी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें