बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिला पुलिस और विशेष कार्यबल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अवैध पिस्तौल एवं 152 कारतूस के साथ आज एक हथियार आपूर्तिकर्ता को धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजेंद्र गरई है जो पूर्व से ही हथियार का कारोबार करता था. गरई की पूर्व में एक लाइसेंसी हथियार की दुकान भी हुआ करती थी जो करीब 10 वर्ष साल पूर्व गोरखधंधा के आरोप में निलंबित कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हथियार एवं कारतूस की ये जब्ती बिहार थाना अंतर्गत नयी सराय मुहल्ला स्थित राजेंद्र गरई के मकान में छापेमारी के दौरान की गयी.