13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पर आमने-सामने राजनीतिक दल

जीएसटी के खिलाफ भी बरसा राजद, कांग्रेस, बढ़ी महंगाई बिहारशरीफ. नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस व राजद कार्यकर्ता बुधवार को सड़क पर उतरे. सड़क पर उतरकर केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नोटबंदी से देश की जनता को एक साल के दौरान काफी फजीहत […]

जीएसटी के खिलाफ भी बरसा राजद, कांग्रेस, बढ़ी महंगाई
बिहारशरीफ. नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस व राजद कार्यकर्ता बुधवार को सड़क पर उतरे. सड़क पर उतरकर केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नोटबंदी से देश की जनता को एक साल के दौरान काफी फजीहत हुई. मोदी सरकार जनता विरोधी है.
राजद कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाल किया नोटबंदी का विरोध
नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर राजद कार्यकर्ताओं ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला.जो शहर के विभिन्न मार्गों का मार्च किया.बाद में अस्पताल चौक पर पहुंचकर धरना दिया गया.धरना सभा को संबोधित करते हुए हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश मंदी की दौर से गुजर रहा है.नोटबंदी से देश में बेरोजगारी बढ़ गयी है.इसी बीच देश में केन्द्र सरकार ने देश में जीएसटी लागू कर दी.जीएसटी से चंद पूंजीपतियों को छोड़ संपूर्ण व्यापारी वर्ग कंगाली के कगार पर हैं.कल कारखाने बंद हो रहे हैं.
युवकों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है.इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष हुमायूं अख्तर तारिक ने कहा कि नोटबंदी एक आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है.अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी का मुनाफा काफी बढ़ गया.लेकिन केन्द्र सरकार इसकी जांच कराने को तैयार नहीं है.ये सब कारनामे देश की जनता देख रही है.आने वाले समय में देश की जनता ठोस जवाब देगी.इस मार्च में समाजवादी पार्टी,जदयू शरद गुट के भी कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस मौके पर सुनील यादव,खुर्शीद अंसारी,कल्लू यादव,पप्पू यादव, सीताशरण बिंद,सरफराज खां,सुरेन्द्र मुखिया, जज मुखिया, विजय मुखिया, योगेन्द्र यादव,सुभाष यादव,अशोक हिमांशु,अनमोल यादव,टनटन खां, जाहिद अंसारी,युवराज सिंह,उपेन्द्र केवट,राजकिशोर प्रसाद,राशिद अनवर ,नवल यादव ,लक्ष्मी प्रसाद समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.
कांग्रेसियों ने दिया धरना: बिहारशरीफ: नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय अस्पताल चौक पर महाधरना दिया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि कांग्रेसियों ने नोटबंदी दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी कर देश की जनता को परेशानी बढ़ा दी थी.इस परेशानी से जनता अब तक नहीं उबर पा रही है.नोटबंदी से जनता आज भी परेशान है.आज भी एटीएम में नोटों की कमी है.
एसटी का जनता पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव: जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि नोटबंदी के एक साल पूरा होने के बाद भी जनता को आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया कि कितने पुराने नोट बैंक में वापस आये और कितना काला धन उजागर हुआ.देश की जनता यह जान चुकी है कि नोटबंदी करके सिर्फ देश के कुछ बड़े व्यवसायिक घरानों को इसका फायदा पहुंचाया गया है.
मोदी के कारनामे से देश की जनता खासे परेशान हैं.किसान,मजदूर,गरीब,गुरबों को फजीहत उठानी पड़ रही है.उन्होंने कहा कि जीएसटी ने जनता की और भी परेशानी बढ़ा दी है.देश में महंगाई बढ़ गयी.जीएसटी का प्रतिकूल प्रभाव जनता पर पड़ रही है.जीएसटी से देश की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी है.कल कारखाने बंदी की कगार पर पहुंच गयी है.नालंदा कांग्रेस प्रभारी कपिलदेव प्रसाद ने कहा कि आज देश चौराहे पर खड़ा है.देश का विकास की गति रूक सी गयी है.इसकी भरपायी करने में वर्षों लग जायेगा. इस अवसर पर जितेन्द्र प्रसाद सिंह,जमील अशरफ जमाली,अमोद कुमार पाठक,मुन्ना पांडेय,पूर्व विधायक रामचरित्र प्रसाद ,किरानी पासवान,आशा देवी,ओमप्रकाश राही,नृपेन्द्र कुमार सिंह,विंदेश्वरी प्रसाद मंडल,मीर अरशद,राजीव रंजन कुमार,फरहत जवी,अजीत कुमार,नरेश प्रसाद अकेला,शिवकुमार यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
इस्लामपुर. केंद्र सरकार के नोटबंदी के समर्थन एवं विरोध में भाजपा एवं भाकपा माले ने नगर में अलग-अलग पार्टी कार्यालय से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए भ्रमण किया. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस के बाद केबी चौक पर एक नुक्कड़ सभा किया.
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी वीरेन्द्र गोप ने नोटबंदी का विरोध कर रही कांग्रेस सहित अन्य दलों पर गरीबों के हित के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. कोयला घोटाला, टू जी स्प्रेक्ट्रम सहित अन्य घोटालों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए दोषी पर कार्रवाई की जाये. सभा को जिला महामंत्री विजय विश्वकर्ता, मिथिलेश कुमार निराला, वीरेन्द्र राम, रंजय मालाकार, फजल, सौरभ जैन, उजाला सोनी, दिनेश, मो. साबिर, मंटु कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया. दूसरी ओर भाकपा माले नोटबंदी के विरोध में जुलूस के बाद केबी चौक पर सभा किया.
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता उमेश पासवान ने नोटबंदी को जनविरोधी बताते हुए जीएसटी लागू करने एवं आधार को सभी क्षेत्रों में जोड़ने की अनिवार्यता समापत करने की मांग की. जीएसटी से पूंजीपतियों को लाभ एवं गरीबों पर महंगाई की बोझ बढ़ा है. इस अवसर पर एरिया सचिव सुखसागर कुमार, शत्रुधन कुमार, रामाधीन चौहान, श्रवण कुमार, मो. इमरान, शांति देवी, महेन्द्र प्रसाद, रामजी चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें