बिहारशरीफ : अस्थावां थाने की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू घाटों से अवैध रूप से उठाव करनेवाले एक बड़े गैंग को डिटेक्ट किया है. इस मामले में गैंग के एक शातिर सदस्य की गिरफ्तारी सोमवार की रात अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर के साथ की गयी. प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक ने गैंग के मास्टरमाइंड के संबंध में पुलिस को पूरी जानकारी उपलब्ध करायी है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के सीमावर्ती एक बालू घाट से रात के वक्त अवैध बालू का उठाव होता है. पुलिस काफी दिनों से थाना क्षेत्र के तीन वैसे स्थानों पर जाल बिछा रखी थी,
जहां से होकर अवैध बालू को ट्रैक्टर में लोड कर दूसरे स्थानों पर बेचा जाता था. सोमवार की मध्य रात्रि थाना पुलिस ने क्षेत्र के महमदपुर गांव के पास से रात के वक्त काफी तेजी से जा रहे एक बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा कर रोका. बालू के संबंध में चालान व दूसरे कागजात मांगे जाने पर ट्रैक्टर का चालक किसी तरह का कागज पुलिस को नहीं दिखा सका.
गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रामजीचक गांव निवासी नत्थुन पासवान के रूप में की गयी है. प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बालू घाटों पर तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत से घाटों से बालू का अवैध उठाव किया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी के बालू का गुप्त स्थान पर भंडारण किया जाता है, जहां से उसे बेच दिया जाता है. पुलिस इस मामले में गैंग के मास्टर माइंड की पहचान उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष रेडिंग टीम का गठन किया है. पुलिस ने बालू से लदे ट्रैक्टर व उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है.