23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा को-ऑपरेटिव बैंक में चुनाव की सुगबुगाहट

पांच साल पर होता है बैंक के बोर्ड का चुनाव निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर हो रही मतदाता सूची तैयार जिले में कुल 16 व्यापार मंडल बिहारशरीफ : नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का वोटर लिस्ट प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू होते ही चुनावी, सुगबुगाहट नजर आने लगी है. बैंक के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सदस्यों का […]

पांच साल पर होता है बैंक के बोर्ड का चुनाव

निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर हो रही मतदाता सूची तैयार
जिले में कुल 16 व्यापार मंडल
बिहारशरीफ : नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का वोटर लिस्ट प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू होते ही चुनावी, सुगबुगाहट नजर आने लगी है. बैंक के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सदस्यों का निर्वाचन प्रत्येक पांच वर्ष पर कराया जाता है. 26 नवंबर को ही बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है.
इसके बाद बैंक संचालन की शक्ति बोर्ड के पास नहीं रहेगी, बल्कि जिला पदाधिकारी स्वत: इसके अध्यक्ष बन जायेंगे. हालांकि जिले के व्यापार मंडलों में निर्वाचन की प्रक्रिया में देर होने से बैंक के बोर्ड का गठन समय पर नहीं हो सकेगा. अब निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर बैंक के मतदाताओं की मतदाता सूची बनायी जा रही है. निर्वाचन प्राधिकार द्वारा फिलहाल मतदान की तिथि की घोषणा नहीं की गयी है.
इस संबंध में नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक विजय कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता सूची निर्माण का कार्य किया जा रहा है. आठ नवंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इस पर 16 नवंबर तक आपत्तियां प्राप्त की जायेगी. 18 नवंबर को मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया जायेगा.
पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्ष चुनते हैं बोर्ड के चेयरमैन : नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के बोर्ड के निर्वाचन में पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित मत्स्यजीवी, बुनकर, कर्मकार, आदि सहयोग समितियों के अध्यक्ष की मतदाता होते हैं. विशेष रूप से बैंक के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सिर्फ पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल के अध्यक्ष ही मताधिकार का प्रयोग करते हैं.
अन्य सहयोग समितियां बैंक के कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन में ही भाग लेती है. जिले में 249 पैक्स, 13 व्यापार मंडल, 27 बुनकर सहयोग समितियां, तीन मत्स्यजीवी सहयोग समितियां सहित 58 अन्य समितियां है. इस प्रकार बोर्ड के चुनाव के लिए कुल 350 मतदाता भाग लेंगे. जिले में कुल 16 व्यापार मंडल हैं. इनमें से 13 व्यापार मंडलों में निर्वाचन कार्य हाल ही में सम्पन्न कराया गया है. शेष तीन व्यापार मंडलों में 17 नवंबर को मतदान कराये जायेंगे. इन व्यापार मंडलों में निर्वाचन सम्पन्न हो जाने पर कुल मतदाताओं की संख्या 353 हो जाएगी. मंडलों का निर्वाचन पूर्ण होने के बाद ही बैंक के बोर्ड का निर्वाचन कराया जायेगा.
नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के मतदाता :-
1. पैक्स अध्यक्ष – 249
2. व्यापार मंडल अध्यक्ष – 16
3. मत्स्यजीवी सहयोग समिति – 03
4. बुनकर सहयोग समिति – 27
5. अन्य सहयोग समितियां – 58
क्या कहते हैं अधिकारी
निर्वाचन प्राधिकार पटना से बैंक बोर्ड का निर्वाचन कराने का आग्रह किया गया था. निर्वाचन प्राधिकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदात सूची तैयार की जा रही है.
विजय कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, नालंदा सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें