Advertisement
व्यवसायी लूटकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने हार्डवेयर व्यवसायी लूटकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट की घटना में संलिप्त दो कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की है. उक्त बातों की जानकारी सोहसराय थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले 9 अक्तूबर को थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ले के पास बाइक सवार सोहसराय […]
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने हार्डवेयर व्यवसायी लूटकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट की घटना में संलिप्त दो कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की है. उक्त बातों की जानकारी सोहसराय थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले 9 अक्तूबर को थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ले के पास बाइक सवार सोहसराय के हार्डवेयर व्यवसायी अजीत कुमार को बाइक सवार दो अपराधियों ने लूटपाट के बाद चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. अपराधियों ने व्यवसायी की एक कीमती मोबाइल फोन लूट ली थी. इस संबंध में व्यवसायी के बयान पर दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज किया गया था.
वारदात के 25 दिन के बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों को शहर के नगर थाना क्षेत्र के चैनपुर मोहल्ले से शनिवार की मध्य रात्रि गिरफ्तार कर लिया. लूट की मोबाइल भी बरामद कर ली गयी है.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहल्ला निवासी मो.कमाल का पुत्र मो.छोटू व दारा के पुत्र छोटू के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी आधुनिक अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर की गयी. पुलिस दोनों को उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने कई और वैसे अपराधियों के नामों की जानकारी पुलिस को उपलब्ध करायी है, जो इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया करते हैं.
शराब के साथ एक गिरफ्तार: नगरनौसा. स्थानीय थाना खेत्र के कैला गांव में शनिवार की रात पुअनि तेज नारायण राय ने शस्त्र बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर साढ़े तीन लीटर अवैध शराब के साथ जीतन मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.
जिसमें साढ़े तीन लीटर देशी शराब के साथ जीतन मांझी को गिरफ्तार किया गया. जिसे शराब उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement